एक्सप्लोरर
शिखर धवन ने कहा- पोंटिंग और गांगुली से जो सीख रहा हूं, वो विश्व कप में काम आएगा
IPL 2019: धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल रहे हैं, जिसके कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार हैं.

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा. धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल रहे हैं, जिसके कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार हैं. भारत के लिए 128 वनडे में 5355 रन बना चुके धवन ने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इन दोनों के साथ काम कर रहा हूं. दोनों महान कप्तान रहे हैं. मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं, जिसका फायदा मिल रहा है. मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा.’’ धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा, “उन्नीस बरस की उम्र में भारत के लिए खेलना बड़ी उपलब्धि है. खासकर भारत जैसे बल्लेबाजों से भरे देश में यह बड़ी उपलब्धि है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series
Source: IOCL


















