एक्सप्लोरर
IPL 2019 KXIP vs RR: जानें आज कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पंजाब और राजस्थान के बीच ये अहम मुकाबला
IPL 2019 KXIP vs RR: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन पंजाब की टीमें पिछले विवाद को भुलाकर मैदान पर जीत की तलाश में उतरेंगी. राजस्थान रॉयल्स जहां पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं पंजाब की टीम पिछले दो मैचों में मिली हार को भुलाकर एक बार फिर जीत तलाश करने की कोशिश करेगी.

इंडियन प्रीमिर लीग के सीज़न 12 के 32वें मुकाबले में आज किंग्स एलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी. इस सीज़न में जब ये दोनों टीमें पहली दफा एक दूसरे से भिड़ी थीं, तो 'मांकड़' विवाद से मुकाबला सुर्खियों में आ गया था. पिछली दफा रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब ने अजिंक्य रहाणे की टीम राजस्थान को 14 रनों से हराया था. इस बार राजस्थान और पंजाब की टीमें पिछले विवाद को भुलाकर मैदान पर जीत की तलाश में उतरेंगी. राजस्थान रॉयल्स जहां पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं पंजाब की टीम पिछले दो मैचों में मिली हार को भुलाकर एक बार फिर जीत तलाश करने की कोशिश करेगी. कौन-सी टीमें भिड़ेंगी? आज का मुकाबला किंग्स एलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा. कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला? ये मुकाबला मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी. कहां देख सकते हैं मैच? टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं ये मुकाबला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL


















