एक्सप्लोरर
3 दिन में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने टेके घुटने, लगातार 9 जीत पर लगा पूर्ण विराम, जाने आंकड़े
न्यूजीलैंड अब 7वीं ऐसी टीम बन गई है जिसने 100वीं जीत हासिल की है. वहीं इस सदी में ऐसा करने वाली वो चौथी टीम बन गई है.

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 10 विकेट से हार चुकी है. ये 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच था जिसे जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इसी के साथ टीम इंडिया के लगातार 9 मैच जीतने के रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड ने फुल स्टॉप लगा दिया हैं. इससे पहले टीम इंडिया साल 2018 के दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट मैच हारी थी. 1. दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई मैच हारा हो. -एक इनिंग्स और 159 रन, इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 लॉर्ड्स -वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019-20 2. ये न्यूजीलैंड की टीम की 100वीं टेस्ट जीत है. कुल टेस्ट न्यूजीलैंड ने लिए 0 से 10 जीत- 128 10 से 20 जीत- 35 20 से 30 जीत- 48 30 से 40 जीत- 50 40 से 50 जीत- 33 50 से 60 जीत- 29 60 से 70 जीत- 42 70 से 80 जीत- 32 80 से 90 जीत- 24 90 से 100 जीत- 18 3. न्यूजीलैंड अब 7वीं ऐसी टीम बन गई है जिसने 100वीं जीत हासिल की है. वहीं इस सदी में ऐसा करने वाली वो चौथी टीम बन गई है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 20वीं सदी में ही ऐसा कर दिया था. भारतीय टीम को 100वीं जीत साल 2009 में मिली थी और वो ऐसा करने वाली छठी टीम थी. 100 टेस्ट जीत के लिए कितने मैचों का सहारा 199 ऑस्ट्रेलिया 241- इंग्लैंड 266- वेस्टइंडीज 310- द. अफ्रिका 320- पाकिस्तान 432- भारत 441- न्यूजीलैंड 4. साउदी और ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड साउदी और बोल्ट ने न्यूजीलैंड की 100वीं जीत में 30 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है जहां दोनों का रिकॉर्ड तकरीबन एक जैसा ही रहा है. साउदी ने 147 विकेट लिए हैं तो वहीं बोल्ट ने 146 विकेट.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series
Source: IOCL


















