Watch: वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा, फिर जो हुआ...
IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया.

Indian Team Member Caught By Police: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में लगी हुई है. वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी, गुरुवार से होगी. लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
हुआ दरअसल कुछ यूं, टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु को पुलिस ने गलती से पकड़ लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी बस से रवाना होने की तैयारी कर रहे होते हैं. इस दौरान रघु भारतीय टीम की बस की तरफ जाने लगते हैं, लेकिन बीच में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी रघु को फैन समझकर रोक लेते हैं.
लेकिन जब पुलिस ऑफिसर्स को पता चला कि रघु टीम इंडिया के कई फैन नहीं बल्कि टीम के सदस्य हैं, तो फिर उन्हें जाने दिया. इस तरह टीम इंडिया के सदस्य को पहले पुलिस ने पहले पकड़ा और फिर छोड़ दिया.
Police mistook India's throwdown specialist for a fan 😂pic.twitter.com/p3Lj24Yu6S
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 4, 2025
नागपुर में होगा पहला वनडे
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे सीरीज होगी. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर आएंगे.
टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने किया कमाल
वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से और दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद चौथे टी20 में मेन इन ब्लू ने 15 रनों से और पांचवें टी20 में 150 रनों से जीत अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें...
कैसे इंग्लैड के 'फॉर्मूले' से टी20 की खतरनाक टीम बन सकती है टीम इंडिया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















