(Source: Poll of Polls)
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव को ये क्या हुआ, अस्पताल से जारी की तस्वीर, फैन्स के लिए बड़ा अपडेट
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी अभी सर्जरी हुई है. वह बंगलदेश दौरे से बाहर हो सकते हैं.

Suryakumar yadav hernia surgery: सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हुई. इसको लेकर सूर्या ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन के बाद की एक फोटो शेयर करते हुए अपडेट दिया. 34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान हैं. रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने सूर्या को टी20 की कमान सौंपी थी.
सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जीवन अपडेट, पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल सर्जरी के बाद मैं ठीक होने की राह पर हूं. क्रिकेट मैदान पर लौटने का बेसब्री से इंतजार है."
View this post on Instagram
कब होगी सूर्यकुमार यादव की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड में हैं, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद टीम अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर वनडे और फिर टी20 सीरीज खेलेगी. पहला टी20 26 और आखिरी 31 अगस्त को होगा. पूरी संभावना है कि सूर्या इस दौरे में न जाएं. स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के बाद रिकवरी समय 6 से 12 हफ्ते तक का होता है.
टी20 में अगला बड़ा इवेंट अगले साल फरवरी है, भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा. इसमें कुल 20 टीमें खेलेंगी. सूर्या इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
सूर्यकुमार यादव अंतर्राष्ट्रीय करियर
30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 1 टेस्ट, 37 वनडे और 83 टी20 मैच खेले हैं. वनडे और टी20 में उन्होंने क्रमश 773 और 2598 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या ने 4 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनके नाम कोई शतक नहीं है. टी20 की बात करें तो सूर्या ने इस फॉर्मेट में 4 शतक लगाए हैं और 21 अर्धशतक.
ऑपरेशन से पहले सूर्यकुमार आईपीएल में खेल रहे थे, जहां उनका बल्ला खूब चल रहा था. उन्होंने 16 पारियों में 717 रन बनाए, इसमें 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं. सूर्या 2018 से एमआई टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनका आईपीएल डेब्यू इसी फ्रेंचाइजी के लिए 2012 में हुआ था लेकिन उसके बाद वह 4 साल तक केकेआर के लिए खेले थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















