'वो 1 हफ्ते में मर जाता...', क्रिकेटर रियान पराग ने गोद लिया एक घायल Dog, बताया कैसे बची इसकी जान
Indian Cricketer Riyan Parag Adopt Dog: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने एक शेलटर से घायल Dog को गोद लिया. उन्होंने कहा कि अब इसकी जिम्मेदारी मेरी है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ने एक घायक डॉग को गोद लिया. उन्होंने बताया कि कैसे इस डॉग की हालत गंभीर थी, वो एक हफ्ते से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता अगर उसे समय से मदद नहीं मिलती. उन्होंने इस डॉग का नाम Janam रखा, और कहा कि अब इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है.
रियान पराग ने इस डॉग के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "Janam से मिलो, इसका 21 जुलाई को एक बार फिर जन्म हुआ है. आधिकारिक रूप से अब ये मेरा हुआ. मई 2025 में मानवी को एक कॉल आता है कि एक डॉग बुरी तरह घायल है. उसके शरीर में कीड़े थे, जो नाक मुंह और कानों और श्वास नली में भी घुस चुके थे. अगर उसे इलाज नहीं मिलता तो वह मुश्किल से 1 हफ्ते भी जिंदा नहीं रह पाता. लेकिन मानवी राय, जो एक सच्ची एनिमल लवर हैं, ने हार नहीं मानी. वह आगे बढ़ीं और उसको नया जीवन दिया."
अब मेरे परिवार का हिस्सा है ये डॉग
पराग ने आगे लिखा, "आज Janam धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. वह अपने नाम को पहचानने लगा है, उसकी आंखें बच गई और वह हर दिन मुश्किलों का सामना कर रहा है. उसकी अभी कई सर्जरी होनी है, ठीक होने में करीब 6 महीने और लगेंगे. उसे अब पूरी तरह देखभाल की जरुरत है, इसलिए मैंने उसे गोद लेने और उसका आगे का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है. लेकिन मैं अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण उसे घर नहीं ला पाऊंगा, लेकिन उसकी देखभाल पूरे ध्यान से की जाएगी जिसका वह हकदार है. Janam, अब तुम मेरे परिवार का हिस्सा हो."
View this post on Instagram
उन्होंने मानवी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "उसकी जिंदगी बचाने के लिए आपका शुक्रिया और उसकी जिंदगी में मुझे शामिल करने के लिए विश्वास करने के लिए भी आपने धन्यवाद."
रियान पराग क्रिकेट करियर
23 वर्षीय पराग भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने एकमात्र वनडे में 15 रन और 3 विकेट लिए हैं. 9 टी20 मैचों में उनके नाम 106 रन और 4 विकेट हैं. 2019 से वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने आईपीएल में कुल 84 मैचों में 1566 रन बनाए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















