Watch: 'तुम मेरे साथ क्या...', संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह का उड़ाया मजाक! वीडियो वायरल
Jasprit bumrah sanjana ganesan interview: जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो में आए, जिसमें संजना ने बुमराह का कुछ यूं मजाक उड़ाया कि वीडियो वायरल हो गया.

जसप्रीत बुमराह अभी इंग्लैंड में हैं, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) खेलने के लिए गई है. पहला मैच भारत हार चुकी है अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. बुमराह के खेलने पर संशय बरक़रार है, हालांकि वह इस टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में शामिल हुए हैं. इससे लगता है कि वह खेलेंगे. खैर, इस बीच उनका और उनकी पत्नी संजना गणेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो हरभजन सिंह और गीता बसरा के नए शो का है, जिसके पहले एपिसोड में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी आई थी. इस शो में भज्जी और गीता क्रिकेटर और उनकी पत्नी का ही इंटरव्यू लेते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन नजर आएं, ये शो उनके इंग्लैंड जाने से पहले शूट हो गया था.
संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह के बारे में क्या कहा
शो के प्रोमो में आए एक क्लिप में संजना बता रही हैं कि, "बुमराह मेरे पास आए और कहा कि चलो भाग के शादी कर लेते हैं. मैंने कहा, तुम अपने रनर अप में तो भागते नहीं हो, मेरे साथ क्या भागोगे."
इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जब संजना ने ये बताया तो साथ बैठे बुमराह भी उनकी बात सुनकर उन्हें देखने लगे, शायद वो सोच रहे होंगे कि ऐसे नहीं बोलना था. बता दें कि दोनों की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी. संजना गणेशन एक होस्ट हैं, जो क्रिकेट के कई शो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने इंग्लैंड में चल रही सीरीज के दौरान भी बुमराह का एक इंटरव्यू लिया था.
What happens when Jasprit Bumrah & Sanjana Ganesan take the hot seat?
— Who's The Boss? (@WhosTheBossShow) June 26, 2025
Laughter, honesty & love.
Catch a glimpse of Ep 2 on #WhosTheBoss - Trailer out now!#JaspritBumrah #SanjanaGanesan pic.twitter.com/hksgIzwqNw
क्या इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
अभी सबसे बड़ा सवाल यही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. उनको छोड़कर भारत का कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया था. जबकि बुमराह ने पहले ही कह दिया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे. शनिवार को बुमराह ने करीब आधे घंटे तक नेट पर गेंदबाजी की, इसने उम्मीदें बढ़ा दी हैं कि वह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















