डॉ. भीमराव आंबेडकर पर विवादित ट्वीट की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने पेश की सफाई
डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश की खबर के बाद अब हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

नई दिल्ली: डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश की खबर के बाद अब हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. हार्दिक पांड्या ने सामने आकर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया है.
हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा कि 'आज ऐसी कई गलत खबरें फैल रही हैं जिनमें ये बताया जा रहा है कि मैंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की है. लेकिन मैं आपको ये सपष्ट कर दूं कि ना तो ट्विटर, ना ही किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ना ही किसी और मीडिया में मैंने ऐसा कोई बयान दिया है. डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ जो भी ट्वीट किया गया है वो मेरे नाम से चलाए जा रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया है. जिसमें मेरी तस्वीर भी है.'
इसके साथ ही पांड्या ने कहा, 'किसी भी तरह का स्टेटमेंट जारी करने के लिए मैं सिर्फ अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करता हूं. डॉ भीमराव आंबेडकर और भारत में रहने वाली विभन्न जातियों के लिए मेरे मन में समान आदर-भाव है और ना ही मैं ऐसा कोई भी बयान दे सकता हूं जिससे किसी भी जाति या समुदाय विशेष की आस्था को ढेस पहुंचे. लोगों को भी इस मामले में जानकारी होनी चाहिए कि ऐसे समय में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत तरह की अफवाहें और जानकारियां साझा हो सकती हैं.'
साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो इस मामले में माननीय कोर्ट के सामने भी अपना पक्ष रखेंगे.&
My statement. pic.twitter.com/P67YZLJqsl
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 22, 2018
आपको बता दें कि हाल ही में जोधपुर की एक अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.
ये पूरा मामला बीते 26 दिसंबर को पांड्या नाम के एक अकाउंट से किए गए टवीट को लेकर है जिसमें आंबेडकर का अपमान किया था और दलित समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया था.
पांड्या के खिलाफ डी.आर. मेघवाल नाम के याचिकाकर्ता ने याचिका दाखिल की थी. मेघवाल के मुताबिक पंड्या ने ट्वीट किया था, 'कौन आंबेडकर? वह व्यक्ति जिसने देश के संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया या फिर वो जिसने देश को आरक्षण नाम की बीमारी दे दी.'
पांड्या की इस टिप्पणी के खिलाफ मेघवाल ने याचिका दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने पांड्या की ऐसी टिप्पणी को संविधान का अपमान बताया है, साथ ही उन्होंने इसे दलित समुदाय की भावनाओं को भी आहत करने वाला बताया है.
हार्दिक पांड्या फिलहान अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल को लेकर तैयारी कर रहे हैं. जहां पर उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलना है.
Source: IOCL
















