IND vs ENG: पुणे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड दे रहा टेंशन! कैसे चौथे टी20 में सीरीज जीतेगी टीम इंडिया?
IND vs ENG 4th T20: भारतीय टीम पुणे में जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन क्या पुणे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब होगी?

Team India Stats And Records At MCA Pune: शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इस समय भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. बहरहाल भारतीय टीम पुणे में जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन क्या पुणे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब होगी? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. अब तक इस मैदान भारतीय टीम ने 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
पुणे में अंग्रेजों को हरा चुकी है टीम इंडिया
हालांकि, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि टीम इंडिया पुणे में अंग्रेजों को टी20 मुकाबले में हरा चुकी है. अब तक पुणे में भारत और इंग्लैंड का महज 1 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, लेकिन टीम इंडिया की नजरें मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने होंगी. बताते चलें कि भारतीय टीम ने पहले दोनों मैचों में जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों को हराया, लेकिन तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फैंस का निगाहें
वहीं, भारतीय फैंस की नजरें अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव रहेंगी. दरअसल अब तक पहले 3 मैचों में सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अहम मुकाबले में सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी करेंगे? बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कैसा रहता है. इस सीरीज में तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप जरूर छोड़ी है, लेकिन हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली को रणजी मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिल रहे हैं? हैरान कर देगी रेलवे के खिलाफ मैच की फीस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















