विराट ने मां सरोज कोहली के साथ किया डांस, वीडियो देख आपका भी खुश हो जाएगा दिल
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली अपनी मां सरोज कोहली के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं.
Virat Kohli Dance With Mother Saroj Kohli: विराट कोहली को आपने अक्सर मैदान पर डांस करते हुए देखा होगा. फील्डिंग के दौरान कोहली फैंस का मनोरंजन करने के लिए थिरकते नजर आते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कोहली अपनी मां सरोज कोहली के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. मां के साथ डांस करते हुए कोहली का वीडियो दिल खुश कर देने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद दिल्ली में हुए रिसेप्शन का है. विराट कोहली ने दिसंबर, 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी. शादी के बाद तत्कालीन भारतीय कप्तान ने दिल्ली में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली पंजाबी गाने पर डांस कर रहे होते हैं. डांस करते-करते वह अपनी मां सरोज कोहली के पास पहुंच जाते हैं. फिर किंग कोहली अपनी मां को डांस के लिए उठा लेते हैं.
Virat Kohli with his mom❤️ pic.twitter.com/ArVdfGUtBv
— Jeevikaaaaa (@viratdiaries_) October 6, 2024
दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं कोहली और अनुष्का
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को अब करीब 7 साल गुजर चुके हैं. मौजूदा वक्त में दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं. दोनों की एक बेटी और बेटा है. बेटी का नाम 'वामिका' है और बेटे का नाम 'अकाय' है.
लंदन में रहने लगे कोहली?
विराट और अनुष्का 15 फरवरी, 2024 को दोबारा माता-पिता बने थे. इसी के बाद से खबरें तेज हुई थीं कि अनुष्का दोबारा लंदन में ही मां बनी और अब कोहली भी उनके साथ वहीं रहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली अब सिर्फ घरेलू सीरीज के मुकाबले खेलने के लिए लंदन से भारत आते हैं. कोहली को कई बार लंदन में स्पॉट भी किया जा चुका है. हालांकि अभी तक कोहली और अनुष्का के लंदन में रहने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें...