भारत की खिताबी जीत के बाद बोले विराट कोहली- अपने दोस्त केन विलियमसन को हराना दुखद
Champions Trophy 2025: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया के यंग प्लेयर्स की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो अगले 8 सालों तक दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार है.

India Wins Champion Trophy: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया. भारत की जीत पर विराट कोहली ने टीम इंडिया के यंग प्लेयर्स की तरीफ की. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम को इस जीत की कितनी जरूरत थी. विराट ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना शानदार है."
विराट ने यंग प्लेयर्स की खूब तारीफ की
विराट कोहली ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में बहुत प्रतिभा है, वे अपने खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनकी मदद करने पर खुश हैं. हम अपने यंग प्लेयर्स से अपना अनुभव शेयर करते हैं और यही बात इस भारतीय टीम को इतना मजबूत बनाती है. ये वो चीजें हैं जो आप (खिताब के लिए) खेलना चाहते हैं, दबाव में खेलना और अपना हाथ ऊपर रखना चाहते हैं. सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, हम एक शानदार टीम का हिस्सा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो अगले 8 सालों तक दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार है."
गिल, अय्यर को लेकर क्या बोले विराट?
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. केएल राहुल ने मैच फिनिश किए हैं और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है." विराट कोहली ने न्यूजीलैंड टीम की फिल्डिंग की खूब तारीफ की.
केन विलियमसन को लेकर भावुक हुए विराट
विराट कोहली ने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम में टैलेंटेड प्लेयर्स की संख्या सीमित है, लेकिन वे अपनी प्लानिंग को अच्छी तरह से अंजाम देते है. वे हमेशा ऐसा क्रिकेट खेलते हैं जो उन्हें खेल में बनाए रखता है. वे हमेशा आक्रामक रहे हैं और गेंदबाजों का समर्थन करते हैं, इसका श्रेय उन्हें जाता है." न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर केन विलियमसन को लेकर विराट कोहली भावुक नजर आये. विराट बोले, "मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद है. वे हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं और वे बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करते रहे हैं. यह उन्हें बेस्ट प्लेयर बनाता है."
Source: IOCL
















