एक्सप्लोरर
IND vs WI 3rd T20: कब और कहां देखें फाइनल टी20, ये रही पूरी जानकारी
मोहम्मद शमी की भी टी20 टीम में वापसी हो रही है. भारतीय कप्तान का कहना है कि वो शमी को तीसरे टी20 में मौका दे सकते हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मुंबई में खेला जाएगा. यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. पहले टी20 में जहां विराट कोहली के 94 रनों की नाबाद पारी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी थी तो वहीं दूसरे टी20 में भारत की खराब फील्डिंग और गेंदबाजी ने टीम इंडिया को ये मैच हरवा था. आज तीसरे टी20 में देखना होगा कि टीम इंडिया की क्या रणनीति होती है तो वहीं जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले क्या करने का फैसला करती है. यहां देखना होगा कि आज के टी20 के लिए टीम इंडिया को किस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है. वहीं मोहम्मद शमी की भी टी20 टीम में वापसी हो रही है. भारतीय कप्तान का कहना है कि वो शमी को तीसरे टी20 में मौका दे सकते हैं. कब होगा तीसरा टी20? दोनों टीमों के बीच आज यानी की 11 दिसंबर 2019 के तीसरा और फाइनल टी20 खेला जाएगा. कहां होगा मैच? मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. किसी समय पर होगा मैच? आज शाम 7 बजे से दोनों टीमों के बीच मैच होगा तो वहीं शाम 6:30 बजे से टॉस होगा. कहां देख सकते हैं मैच? मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. ऑनलाइन देखने के लिए क्या करना होगा? आप इस मैच को हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं तो वहीं https://www.wahcricket.com पर आप मैच का पूरा हाल देख सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















