IND U19 vs SL U19 Live Score: भारत को लगा झटका, कप्तान आयुष म्हात्रे 7 रन बनाकर आउट; वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर मौजूद
India U19 vs Sri Lanka U19 Live Score: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 138 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 139 रन बनाने हैं.
LIVE

Background
IND U19 vs SL U19 Live Score: अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला जा रहा है. बारिश और फिर गीले आउटफील्ड के कारण मैच में देरी हुई, और इसमें ओवरों की कटौती हुई. वनडे फॉर्मेट के इस सेमीफाइनल को 20-20 ओवरों का तय किया गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए हैं.
भारत की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निंदुवारा, चमिका हीनतिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश
बारिश ने रोका सेमीफाइनल का आगाज
मैच अधिकारियों के अनुसार, अगला निरीक्षण स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समय 11:30 बजे) किया जाएगा. अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो ओवरों भी कम किए जा सकते हैं. नियमों के मुताबिक, कम से कम 20 ओवर का मैच कराने की अंतिम समय-सीमा स्थानीय समय 2:02 बजे है. ऐसे में दोनों टीमों और फैंस की नजर मौसम पर टिकी हुई है.
भारत बनाम श्रीलंका: बड़ी भिड़ंत
यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि भारत अंडर-19 टीम ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ग्रुप मुकाबले में हराया था और बिना कोई मैच हारे अंतिम चार में जगह बनाई. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी संतुलित नजर आ रही है और सेमीफाइनल में उलटफेर करने की पूरी कोशिश करेगी.
फाइनल में भारत-पाकिस्तान की उम्मीद
इसी समय दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने हैं. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने सेमीफाइनल जीतते हैं, तो फाइनल में एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. फिलहाल सबकी निगाहें बारिश थमने और खेल शुरू होने पर टिकी हुई हैं.
भारत U19 स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, हरवंश पंगलिया, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, एरन जॉर्ज, युवराज गोहिल
श्रीलंका U19 स्क्वॉड
विमथ दिनसारा (कप्तान), आधम हिल्मी (विकेटकीपर), दिमंथा महाविथाना, विरान चमुदिता, किथ्मा विथानापथिराना, कविजा गमागे, चमिका हीनतिगाला, दुलनिथ सिगेरा, सेथ्मिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, थरुषा नवोद्या, मथुलन कुगथास, विग्नेश्वरन आकाश, थरुषा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा
IND U19 vs SL U19 Live Score: आयुष म्हात्रे 7 रन बनाकर आउट
1.2 ओवर: दूसरे ही ओवर कप्तान आयुष म्हात्रे 7 रन बनाकर आउट. वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर मौजूद हैं, तीसरे नंबर पर आरोन वर्गीज बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
IND U19 vs SL U19 Live Score: भारत को मिला 139 का लक्ष्य
19.6 ओवर: पारी की आखिरी गेंद पर हेनील पटेल ने सेठमिका सेनेविरत्ने का विकेट लिया. इसी के साथ श्रीलंका की पारी 138 रनों पर समाप्त हुई. भारत को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए 20 ओवरों में 139 रन बनाने हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















