INDvsPAK: कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से


मीरपुरः भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के चौथे और अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने भारत को 84 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 15.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए. उनके अलावा युवराज सिंह ने नाबाद 14 रनों का योगदान दिया.
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत बेहद खराब रही. पिछले मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा (0) पारी की दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम आठ के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यह तीनों विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए.
इसके बाद कोहली और युवराज ने चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
कोहली अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए. उन्होंने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. उन्हें मोहम्मद समी ने आउट किया. कोहली के बाद आए हार्दिक पांड़्या (0) दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए.
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 7) ने युवराज के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. धौनी ने चौके के साथ भारत को जीत दिलाई.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 17.3 ओवर में 83 रन पर ही ढेर हो गई थी.
14.3 - भारत को लगा एक और झटका. हार्दिक पंड्या बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. स्कोर 76 पर 5
14.1 - 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे कोहली. भारत का चौथा विकेट गिरा. स्कोर 76 पर 4
कोहली और युवराज ने भारत की पारी संभाल ली है. कोहली 29 रन पर खेल रहे हैं जिसमें 5 चौके शामिल हैं. जबकि युवराज 10 रन बनाकर उनका बेहतर साथ दे रहे हैं.
ओवर 9 - कोहली ने वहाब रियाज का स्वागत दौ चौकों के साथ किया. 4 गेंदों पर 11 रन , इसके बाद युवराज ने भी गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजा. ओवर से आए 15 रन. स्कोर 54 पर 3
मोहम्मद आमिर का स्पेल हुआ खत्म. 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए
0.4 - मोहम्मद आमिर ने रहाणे को भी पवेलियन भेजा. स्कोर 2 पर 2
0.2 - आमिर ने भारत को पहला झटका दिया. रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए हुए आउट. स्कोर 0 पर 1
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 17.3 ओवर में 83 रन पर ढ़ेर हो गई. पाकिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. सबसे ज्यादा स्कोर सरफराज(25) ने बनाए. उसके बाद दूसरा सबसे अधिक रन भारत ने एक्स्ट्रा (15) में दिए. भारत की ओर से पंड्या ने 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए.
टी 20 में ये पाकिस्तान का तीसरा सबसे कम स्कोर है.
17.3 - पाकिस्तान की पारी 83 पर सिमटी. पंड्या ने लिए तीन विकेट . भारत के सामने 84 रन का लक्ष्य
17.2 - पंड्या ने भारत को नौंवीं सफलता दिलाई. समी 8 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 83 पर 9
ओवर 17 - अश्विन
1- पहली गेंद पर आए चार रन, 2- वाइड+ 4 रन + 1 रन (समी), 3 - कोई रन नहीं, 4 - 1 रन , 5- 0 रन , 6- 1 रन. स्कोर 83 पर 8
ओवर 16 - जडेजा
1- भारत को मिली आठवीं सफलता, 2- वाइड+ 0 रन , 3 - कोई रन नहीं, 4 - 0 रन , 5- कोई रन नहीं, 6- 0 रन. स्कोर 71 पर 8
15.1 - जडेजा ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई. सरफराज 25 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर - 70 पर 8
ओवर 15 - अश्विन
1- सरफराज के बल्ले से आए चार रन, 2- 1 रन , 3 - कोई रन नहीं, 4 - 1 रन , 5- कोई रन नहीं, 6- 1 रन. स्कोर 70 पर 7
ओवर 14 - जडेजा
1- 0 रन, 2- 4 रन , 3 - 1रन नहीं, 4 - कोई रन नहीं, 5- 1 रन, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 63 पर 7
ओवर 13 - अश्विन
1- 0 रन, 2- 1 रन , 3- 1रन नहीं, 4 - कोई रन नहीं, 5- कोई रन नहीं, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 58 पर 7
ओवर 12 - जडेजा
1- 1 रन, 2- कोई रन नहीं, 3- कोई रन नहीं, 4 - भारत को मिला सातवां विकेट, 5- वाइड + कोई रन नहीं, 6- दो रन. स्कोर 56 पर 7
11.4 - जडेजा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई. वहाव रियाज 4 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर - 52 पर 7
ओवर 10 - युवराज
1- 1 रन, 2- 1 रन, 3- 1 रन, 4 - कोई रन नहीं, 5- कोई रन नहीं, 6- 1 रन. स्कोर 47 पर 6
ओवर 9 - पंड्या
1- कोई रन नहीं, 2- कोई रन नहीं, 3- कोई रन नहीं, 4 - सरफराज के खाते में एक रन, 5- कोई रन नहीं, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 43 पर 6
ओवर 8 - युवराज
1- भारत को मिला एक और विकेट, 2- अफरीदी ने लिया सिंगल, 3- कोई रन नहीं, 4 - सरफ़राज़ अहमद के बल्ले से चौका, 5- एक और रन, 6- अफरीदी हुए रन आउट. स्कोर 42 पर 6
7.6 - भारत को मिली सबसे बड़ी सफलता, अफरीदी 2 रन बनाकर रन आउट. स्कोर 42 पर 6
7.1 - युवराज ने आते ही अकमल को पवेलियन भेजा. स्कोर 35 पर 5
ओवर 7 - पंड्या
1- अकमल ने आते ही दो रन लिए, 2- कोई रन नहीं(LBW की जोरदार अपील), 3- अकमल ने लिया 1 रन, 4 - कोई रन नहीं, 5- कोई रन नहीं, 6- पंड्या ने मलिक को पवेलियन भेजा. स्कोर 35 पर 5
6.6 -पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा. पंड्या ने मलिक को पवेलियन भेजा. स्कोर 35 पर 4
ओवर 6 - बुमराह
1- लेग बाई के साथ चार रन, 2- कोई रन नहीं, 3- कोई रन नहीं, 4 - कोई रन नहीं. 5- मलिक के बल्ले से निकला चार रन, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 32 पर 3
5.5 -पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा. कोहली के बेहतरीन थ्रो पर मंजूर 10 रन बनाकर हुए रन आउट. स्कोर 32 पर 3
ओवर 5 - नेहरा
1- कोई रन नहीं, 2- कोई रन नहीं, 3- खुर्रम के बल्ले से आए 2 रन, 4 - कोई रन नहीं (विकेट के पीछे जोरदार अपील), 5- कोई रन नहीं, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 28 पर 2
ओवर 4 - बुमराह
1- शारजील के बल्ले से निकला चार रन, 2- कोई रन नहीं, 3- स्लिप में लपके गए शारजील, 4 - कोई रन नहीं. 5- मलिक के बल्ले से निकला चार रन, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 26 पर 2
ओवर 3.3- बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. शारजील 7 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 22 पर 2
1- वाइड के साथ दो रन + मिड विकेट पर चार खुर्रम के बल्ले से निकले, 2- खुर्रम ने तीन रन बटौरे, 3- कोई रन नहीं, 4 - शारजील के बल्ले से आए तीन रन. 5- वाइड + कोई रन नहीं, 6- कोई रन नहीं. स्कोर 18 पर 1
ओवर 2 - बुमराह
1- कोई रन नहीं, 2- कोई रन नहीं, 3- कोई रन नहीं, 4 - कोई रन नहीं. 5- कोई रन नहीं, 6- कोई रन नहीं. मेडन ओवर स्कोर 5 पर 1
ओवर 1 -
1- कोई रन नहीं, 2- हफीज ने गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजा 4 रनों के लिए, 3- कोई रन नहीं, 4 - हफीज विकेट के पीछे लपके गए. 5- कोई रन नहीं, 6- 1 रन. स्कोर 5 पर 1
# पाकिस्तान के शारजील खान और मोहम्मद हफीज सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए जबकि भारत की ओर से नेहरा ने गेंद थामी.
नई दिल्लीः एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हो जा रही है. दोनों ही टीम ने एक दूसरे को इस टूर्नामेंट में पांच पांच बार हराया है. टीम इंडिया टी 20 में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है तो वहीं पाकिस्तान टीम अपने गेंदबाजों के दम पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है.
पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी भी कह चुके हैं कि उनके तेज गेंदबाज पहले छह ओवर में मैच बदलने की कोशिश करेंगे. तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 83 रनों की पारी खेलने वाले भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्लेबाज लय में हैं और बल्ला मैदान पर बोलेगा.
फिलहाल दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए मैदान पर पहुंच गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















