UP SIR Report: 'अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं', SIR रिपोर्ट पर Pankaj Chaudhary ने दिया बड़ा बयान | BJP
#pankajchaudhary #BJP #bihar #biharpolitics #BJP #RJD #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv Hindi News: उत्तर प्रदेश में SIR का पहला चरण पूरा हो गया है... जिसमें मतदाता सूची के मसौदे में भारी फेरबदल हुआ है... इसी मुद्दे पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी की प्रतिक्रिया आई है... उन्होंने कहा है कि वोट उन्हीं लोगों के काटे गए हैं...जिनके नाम लिस्ट में दो बार हैं जिन लोगों के वोट काटे गए हैं...यूपी प्रदेश अध्य्क्ष पंकज चौधरी ने कहा बीजेपी सर्वजातीय पार्टी है सभी जाती के लोग बीजेपी में एक जुट होकर काम करते हैं ,हमारा मूल है सभी को जोड़कर लेकर चलना ,मैंने इस कर्यक्रम को संज्ञान में लिया और मैंने बताया है ,कोई भी जनप्रतिनधि आगे इस तरह की कार्यकम नहीं करे ,क्योंकि वो अनुसाशनहीना की करवाई में आएगी ,SIR पर कहा जो लोग दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं ,जिन लोगों की डबलिंग हो गई है ,वो वोट कटा है ,अभी उसकी समीक्षा चल रही है
























