एक्सप्लोरर
IND vs NZ: पांच सालों में पहली बार विराट कोहली का एवरेज हुआ इतना कम, मैच नहीं बल्कि पूरी सीरीज में रहे फ्लॉप
कोहली ने इस वनडे सीरीज में कुल 75 रन बनाए हैं जहां 51,15 और 9 रनों का स्कोर शामिल है. इस दौरान विराट कोहली का एवरेज 25 का रहा जो पिछले पांच सालों में सबसे कम है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बुरा दिन कभी न कभी आ जाता है लेकिन इस खिलाड़ी के लिए कोई भी बुरी सीरीज अभी तक देखने को नहीं मिली. लेकिन पहली बार न्यूजीलैंड सीरीज में विराट का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम वनडे सीरीज हार गई. कोहली ने इस वनडे सीरीज में कुल 75 रन बनाए हैं जहां 51,15 और 9 रनों का स्कोर शामिल है. इस दौरान विराट कोहली का एवरेज 25 का रहा जो पिछले पांच सालों में सबसे कम है. इससे पहले साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का एवरेज इतना कम रहा था. विराट कोहली के फ्लॉप होते ही टीम इंडिया के हाथों से सीरीज भी निकल गई. हालांकि यहां विराट ने एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन इस बीच टीम के दो खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने रन बनाए. इसमें अय्यर और केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता है. राहुल ने 350 रनों का आंकड़ा पूरा किया और हर मैच में अंतिम ओवरों में कमाल किया. चेस मास्टर विराट कोहली पहले ऑकलैंड में फेल हुए जहां टीम इंडिया मैच 22 रनों से हार गई तो वहीं टीम ने साल 2014 के बाद पहली बार टीम न्यूजीलैंड के साथ सीरीज हारी. कोहली के पास तीसरे वनडे में कुछ बड़ा करने का मौका था लेकिन वो सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो घए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















