एक्सप्लोरर
IND vs NZ: भारत के पूर्व कोच ने बुमराह के फॉर्म को लेकर कहा- किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है, बुमराह की होगी वापसी
बुमराह के फॉर्म को लेकर राइट ने कहा कि वो इंजरी से वापसी कर रहे हैं. वो अपना फॉर्म तलाश रहे हैं. और ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ होता है. ऊंच-नीच हर किसी की जिंदगी में आता है.

भारतीय तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर है. न्यूजीलैंड दौरे पर बुमराह लगातार फेल हो रहे हैं. दाहिने हाथ के गेंदबाज को तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक ही विकेट मिला. पहले टेस्ट में भी बुमराह को एक विकेट मिला. अब पूर्व कोच जॉन राइट ने बुमराह का बचाव किया है. मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जब बुमराह खेलते थे तो जॉन राइट ने उनके साथ काफी करीबी से काम किया है. राइट ने कहा कि वो चोट से वापसी कर रहे हैं ऐसे में उनके फॉर्म पर असर पड़ रहा है. राइट ने कहा कि वो इंजरी से वापसी कर रहे हैं. वो अपना फॉर्म तलाश रहे हैं. और ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ होता है. ऊंच-नीच हर किसी की जिंदगी में आता है. राइट ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बुमराह को काफी बेहतरीन तरीके से खेला. एक बार जब आप टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाज बन जाते हैं तो दूसरी टीमें आपका रास्ता निकालना शुरू कर देती है. उन्होंने आगे कहा कि बुमराह को इस कड़े समय से लड़ना होगा और अपने आप पर विश्वास करना होगा. बुमराह वापसी जरूर करेंगे वो एक समझदार खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. वेलिंग्टन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हैं. दूसरा मैच शनिवरा से क्राइस्टचर्च पर खेला जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















