INDvsNZ: कप्तानी धोनी ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाज़ी
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

धर्मशाला: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉ़स जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत ने हार्दिक पांड्या को पदार्पण का मौका दिया है.
न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को आराम देने का फैसला किया है.
टीमें:
#TeamIndia Playing XI for the 1st ODI against @BLACKCAPS @Paytm ODI Trophy #INDvNZ. Follow the game here - https://t.co/DXPyTzmZ6H pic.twitter.com/FWTpxPNPlm
— BCCI (@BCCI) October 16, 2016
# भारत: एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, विराटट कोहली, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, उमेश यादव
# न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन, कॉरी एंडरसन, ब्रेसवेल, डेविच, गुप्टिल, टॉम लेथम, जिमी निशाम, ल्यूक रॉन्ची, मैट सैंटनर, साउदी, टेलर, वाटलिंग.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















