IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: रूट ने बचाई इंग्लैंड की नैया, भारत के लिए भी दिन अच्छा रहा
IND Vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए है. रूट शतक बनाकर नाबाद हैं.

Background
India vs England 4th Test: अब से कुछ देर में भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सुबह 9 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े 9 बजे मैच की शुरुआत होगी. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में आज रोहित ब्रिगेड सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.
इंग्लैंड ने जीत के साथ की थी शुरुआत
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की थी. पांच मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें मेहमान इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की और इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों की बड़ी शिकस्त दी और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली.
जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी टीम इंडिया
रांची टेस्ट में टीम इंडिया उपकप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर उतरेगी. उन्हें इस टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल भी पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते इस टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में रजत पाटीदार को एक और मौका मिलने की उम्मीद है.
स्पिनर्स की मददगार हो सकती है पिच
रांची की पिच हमेशा से स्पिन फ्रेंडली रही है. ऐसे में इस टेस्ट में टर्निंग ट्रैक देखने को मिल सकता है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर और टॉम हार्टले के रूप में दो स्पिनर को जगह दी है. वहीं जो रूट तीसरे स्पिनर की भूमिका अदा करेंगे. वहीं भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का खेलना तय है.
IND Vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन है. हालांकि इंग्लैंड ने अच्छी रिकवरी की है. इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए थे. लेकिन रूट ने शतक लगाकर इंग्लैंड को संभाल लिया. फोक्स ने भी 47 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया. दिन का खेल खत्म होने तक रूट 106 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने 3 विकेट हासिल किए. सिराज को दो, जबकि अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
IND Vs ENG Live Score: जो रूट का शतक
जो रूट का शतक हो गया है. रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और शतक जड़ा. 219 गेंद पर रूट ने शतक जड़ा है. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन है.
Source: IOCL
















