'साउथ अफ्रीका दौरे पर भुवी होंगे भारतीयों की उम्मीद'
भारत के इस बड़े और महत्वपूर्ण दौरे से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने भुवनेश्वर कुमार को टीम का अहम खिलाड़ी माना.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी. 30 दिसंबर से शुरु होने वाले इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी 20 मुकाबले खेलेगी. भारत के इस बड़े और महत्वपूर्ण दौरे से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने भुवनेश्वर कुमार को टीम का अहम खिलाड़ी माना.
भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के इतर डूल ने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार सबसे अहम गेंदबाज होंगे क्योंकि उनमें ऐसी काबिलियत है जो बदलाव ला सके. श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में भुवनेश्वर ने चार विकेट चटकाए.
डूल ने कहा, ‘‘भुवी मौजूदा समय में दुनिया के किसी भी दूसरे गेंदबाज से अच्छे हैं. उन्होंने अपनी गति को बढाया है, वह गेंद को स्विंग और सीम करा सकते हैं. वह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर भी विकेट चटका सकते हैं. गेंद की सटीक दिशा और लंबाई उनकी खासियत है. साउथ अफ्रीका दौरे पर वह काफी अहम होंगे.’’
उमेश यादव को दी खास सलाह
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने डूल ने इस मौके पर शमी की भी तारीफ की लेकिन उन्होंने उमेश यादव से गेंदबाजी में और मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर उमेश गेंदबाजी में सुधार नहीं करते है तों उनकी जगह ईशांत शर्मा या जसप्रीत बुमराह टीम में जगह बना सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















