गौतम गंभीर के साथ 5 घंटे मीटिंग, फिर नए टेस्ट कप्तान पर लगी मुहर; जानें किसे मिल रही भारतीय टेस्ट टीम की कमान
India Test Captain 2025: रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम को नए कप्तान की तलाश है. अब खुलासा हुआ है कि शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने हाल ही में मुलाकात की थी.

Shubman Gill Test Captain 2025: करीब एक महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं और बताते चलें कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 (WTC 2025-27) चक्र की शुरुआत भी होती. रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर इंग्लैंड टूर पर कौन-कौन से खिलाड़ी जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 23 मई को टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान (India New Test Captain) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
न्यूज एजेंसी PTI की मानें तो शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बन सकते हैं. पिछले दिनों कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का भी नाम लिया गया है.पीटीआई अनुसार शुभमन गिल ने हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से दिल्ली में मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि उनकी मीटिंग 4-5 घंटे तक चली और गौतम गंभीर लगभग तय कर चुके हैं कि वो कप्तानी के लिए गिल के नाम पर मुहर लगाना चाहते हैं.
जसप्रीत बुमराह का पत्ता कट!
पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की अटकलों ने जोर पकड़ा था, जो अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि बोर्ड में कुछ उच्च अधिकारी गिल को कप्तान बनाए जाने से ज्यादा खुश नहीं हैं, फिर भी खबरें हैं कि गिल को कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया जा चुका है.
बुमराह की बात करें तो वो निरंतर चोटों से ग्रस्त रहे हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैच खेल पाना मुश्किल होगा. नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन में ना खेल पाने की संभावना भी बुमराह के कप्तान ना बनने की एक बड़ी वजह हो सकती है. बता दें कि शुभमन गिल को पहले से भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जाने लगा था, वो अभी ODI टीम के उपकप्तान भी हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

