IND vs BAN: भारत ने बदल डाला टी20 क्रिकेट का इतिहास, सबसे तेज 100 और फिर 200...
IND vs BAN 3rd T20: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. संजू सैमसन ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
Highest Team Score in T20I India: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 297 रन बनाए हैं. ये टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. संजू सैमसन द्वारा 40 गेंद में सेंचुरी पूरी करने से लेकर पारी में लगे कुल 22 छक्कों तक, टीम इंडिया ने इस मैच में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए. इसके अलावा भारत ने अपने सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर को बेहतर किया और सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
टी20 में सबसे तेज 100 रन - भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 7.1 ओवरों में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत ने अपने रिकॉर्ड को ही बेहतर किया है क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया ने 2019 में 8 ओवरों में 100 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया था.
पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर - किसी टी20 मैच के पहले 10 ओवर में भारत सबसे ज्यादा स्कोर करने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. इस लिस्ट में अब भारत से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया है, जिसने स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 156 रन बनाए हुए हैं.
सबसे तेज 200 रन - टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 रन बनाने के मामले में भी टीम इंडिया दूसरे स्थान पर आ गई है. भारत ने यह आंकड़ा 84 गेंद यानी 14 ओवरों में हासिल किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.5 ओवरों में 200 रन का आंकड़ा छू लिया था.
पावरप्ले में अपना रिकॉर्ड किया बेहतर - भारत ने टी20 क्रिकेट में अपने पावरप्ले स्कोर को बेहतर कर लिया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. इससे पहले भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
Emerging Teams Asia Cup 2024: तिलक वर्मा होंगे भारत के कप्तान, इन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह