IND vs WI 1st Test 3rd Day Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को दी पहले टेस्ट में एकतरफा मात, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
India vs West Indies 1st Test Live Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसे मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

Background
India vs West Indies 1st Test Live Score Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 312 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 143 रन बना लिए थे. विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे. अब तीसरे दिन का मैच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 162 रनों की बढ़त बना ली थी. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी ओपनिंग करने आए. रोहित ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए. शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी और कोहली दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. यशस्वी ने 350 गेंदों में नाबाद 143 रन बनाए. कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की पारी 150 रनों पर सिमटी थी
पहले टेस्ट में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम की पहली पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया था. टीम पहले दिन ही 150 रन बनाकर सिमट गई. मेजबान टीम की तरफ से सर्वाधिक 47 रनों की पारी अलिक अथनाजे ने खेली थी. इसके अलावा टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर 20 रन था जो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने बनाया था.
भारत की तरफ से गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया था. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 80 रन भी बना लिए थे. अश्विन ने शानदारा गेंदबाजी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे किए, जिसमें वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं.
IND vs WI Live Score: भारत ने पारी और 141 रनों से किया पहले टेस्ट को अपने नाम
भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 130 रनों पर समेटने के साथ पहले टेस्ट को एक पारी और 141 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए. भारत ने अपनी पहली पारी को 421 के स्कोर पर घोषित की थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 108 के स्कोर पर गंवाया 9वां विकेट
डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने 108 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट केमार रोच के रूप में गंवाया है. अश्विन ने रोच को अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया. अब भारत को एक पारी से जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















