एक्सप्लोरर

IND vs WI 1st ODI: रोहित-कोहली के तूफान में उड़ा विंडीज, भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला लिया है.

भारत और विंडीज के बीज पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने वनडे डेब्यू किया.

भारत के सामने 323 रनों का लक्ष्य

विशाल लक्ष्य के जवाब में विराट कोहली के बल्ले से शतक न आए ऐसा संयोग कम ही देखने को मिलता है. गुवाहाटी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कोहली(140) और रोहित शर्मा(152 नाबाद) की धुंआधार तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने विंडीज की ओर से दिए गए 323 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 47 गेंद पहले हासिल कर लिया. 8 विकेट की इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने सीरीज की जोरदार शुरुआत की है.

शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया था लेकिन इसके बाद गिरते ओस के साथ विंडीज के हाथों से मैच में फिसल गया. मैदान पर आते ही कोहली ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी शुरु की और रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के हर कोने से बाउंड्री बटोरी. कोहली जहां चौकों से बात कर रहे थे वहीं रोहित गगनभेदी छक्के लगा रहे थे.

दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी कर विंडीज को पटरी से उतार दिया. कोहली के करियर ये 36 वां शतक था तो वहीं रोहित के बल्ले से 20वां शतक जमाया. कोहली ने अपनी 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए तो रोहित ने 117 गेंद में 15 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा तो वहीं 8 बार गेंद को दर्शकों के पास भेजा. अंबाटी रायुडू 26 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

विकेट, ओवर 32.6 - दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी के बाद भारत को लगा दूसरा झटका. 107 गेंद में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद बिशू की गेंद पर स्टंप हो कर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और दो छक्के लगाए. भारत 256 पर 2. जीत के लिए 17 ओवर में 67 रनों की जरूरत.

रोहित का शतक
कप्तान कोहली के बाद अब उपकप्तान रोहित शर्मा ने विंडीज के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 84 गेंद में अपना 20वां शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने अब तक 10 चौके और पांच गगनभेदी छक्के लगाए हैं. दोनों ने 30 ओवर में 238 रनों की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

कोहली का शतक

बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए रोहित शर्मा मे 51 गेंद में करियर का 37वां अर्द्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 3 बेहतरीन छक्के और तीन चौके लगाए. दूसरी तरफ कप्तान कोहली ने अर्द्धशतकीय पारी को शतक में बदल दिया है. उनके करियर का यह 36वां शतक है. शतक के मामले में वो पहले ही दूसरे नंबर पर हैं. 88 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 16 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा है. रोहित और कोहली ने दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए नया वनडे रिकॉर्ड है. भारत ने 27वें ओवर में एक विकेट खोकर 182  रन बना लिए हैं.

कोहली का अर्द्धशतक
धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे. चेज़ मास्टर कहलाने वाले कोहली ने 35 गेंद में करियर का 49वां अर्द्धशतक लगाया. हालाकि हर कोई उनसे एक बड़ी शतकीय पारी की उम्मीद होगी. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए हैं. दूसरे विकेट के लिए कोहली और रोहित के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत 77 पर 1

विकेट, ओवर 1.6 - 323 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने भारत की खराब शुरुआत, पहला मैच खेल रहे ओशन थॉमस ने करियर के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई. 6 गेंद में 4 रन बनाकर धवन पवेलियन लौटे. भारत 10 पर 1

 

विंडीज की पारी -

शिमरोन हेट्मेयर की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत विंडीज ने पहले वनडे में भारत के सामने 323 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. हेट्मेयर ने टीम को शुरुआती झटकों से बाहर निकालते हुए 78 गेंद में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाने में सफल रही.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत खराब रही 19 रन के कुल स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया. डेब्यू कर रहे चंद्रपॉल हेमराज(9) मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे विकेट के लिए साझेदारी बड़ी बनती दिख रही थी उसी वक्त खलील अहमद ने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले काईरन पॉवेल को स्ट्रेट बाउंड्री पर कैच करा कर टीम की वापसी कराई.

200वां वनडे खेलने उतरे मार्लन सैम्युल्स बिना कोई रन बनाए युज़वेंद्र चहल की गेंद पर एल बी डब्ल्यू आउट हो गए. 86 के कुल योग पर मेहमान टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से विंडीज की पारी को 300 तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया हेट्मेयर ने. उन्होंने रोवमन पॉवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 और कप्तान जेसन होल्डर के साथ छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई.

विंडीज अंत में अपने स्कोर को और भी आगे ले जा सकती थी अगर बल्लेबाज थोड़ा धैर्य दिखाते और टी20 मोड से बाहर होते. अंत में देवेंद्र बिशु(22 नाबाद) और केमार रोच(26 नाबाद) ने तेज रन बनाकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया.

भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल(41 रन) ने सबसे अधिक तीन जबकि रविन्द्र जडेजा(66 रन) औऱ मोहम्मद शमी(81 रन) ने दो-दो विकेट झटके. खलील अहमद(64) एक विकेट लेने में सफल रहे लेकिन उमेश यादव(64) खासे महंगे साबित हुए.

विकेट, ओवर 43.2 - 300 के पार जाने के विंडीज की उम्मीद को चहल ने अपने लेग स्पिन से पवेलियन भेजा. लेग स्टंप लाइन के पास तकरीबन यार्कर लाइन की गेंद को होल्डर स्वीप करने गए और चूके लेकिन गेंद स्टंप से टकारने से नहीं चूकी. विंडीज 278 पर 8

विकेट,ओवर - 39.3 - हेट्मेयर के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर दबाव बनाया और ऐश्ले नर्स(2) को अपनी फिरकी की जाल में फंसाया युजवेन्द्र चहल ने. विंडीज 252 पर 7

विकेट,ओवर 38.4 - शतक के बाद पवेलियन लौटे हेट्मेयर - जडेजा कि गेंद पर लॉफ्टेड स्वीप करने की कोशिश में हेट्मेयर ने बाउंड्री पर पंत को कैच थमाया. भारत को छठी सफलता मिली. विंडीज 248 पर 6

अर्द्धशतक को बदला शतक में

मोहम्मद शमी की ओवर की पांचवीं गेंद को कवर के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगा कर शिमरोन हेट्मेयर ने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया. अपने शतक के लिए उन्होंने 74 गेंद खेली जिसमें छह बार गेंद को दर्शकों के पास भेजा जबकि इतनी ही बार गेंद को सीमा रेखा से पार भेजा. छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदरी हुई लेकिन होल्डर के बल्ले से सिर्फ 19 रन आए हैं.

विकेट, ओवर 30.3 - पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी के बाद भारतीय टीम को जडेजा ने सफलता दिलाई. जडेजा की विकेट टू विकेट लाइन पर पॉवेल मिस हुए और गेंद सीधे स्टंप से टकराई. 23 गेंद में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पॉवेल पवेलियन लौटे. अब कप्तान जेसन होल्डर मैदान पर आए.

शिमरोन हेट्मेयर का अर्द्धशतक
गिरते विकेट के बीच अलग ही अंदाज में खेल रहे हेट्मेयर ने 41 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. करियर का ये उनका दूसरा अर्द्धशतक है और इसके लिए उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए हैं. पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 5.2 ओवर में 44 रनों की साझेदारी रोवमन पॉवेल के साथ कर ली है. 27 ओवर के बाद विंडीज 159 पर 4

विकेट

शाई होर के रूप में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा है. होप को मोहम्मद शमी ने 32 रनों के स्कोर पर चलता किया. WI: 114/4 (21.4 ओवर)

20 ओवर के बाद

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 20 ओवर के खेल खत्म होने तक 102 रन बना लिए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज ने अपने तीन विकेट गंवाए हैं. क्रिज पर शाई होप 47 गेंदों का सामना कर 29 बनाकर खेल रहे हैं जबकि हैटमायर ने 17 गेंद में 10 रन बनाए हैं.

भरातीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला है.

विकेट:

युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका देते हुए खरतनाक बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को बिना कोई खाते खोले आउट कर दिया. सैमुअल्स का यह 200वां वनडे मैच था जिसमें वह एक भी रन नहीं बना पाए. WI: 86/. (15.3 ओवर)

विकेट:

खलील अहमद ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई है. खलील ने वेस्टइंडीज के सेट बल्लेबाज कीरेन पॉवेल को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. खलील ने 39 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

किरेन पॉवेल का अर्द्धशतक

किरेन पॉवेल ने 14वें ओवर के पहली गेंद पर वनडे क्रिकेट में अपना 9वां अर्द्धशतक पूरा किया है. कीरेन ने अपनी इस पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के और 6 चौके लगाए हैं. WI: 80/1

10 ओवर के बाद

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान कर 59 रन बना लिए हैं. कीरोन पॉवेल (34 रन) और शाई होप (15 रन) क्रीज पर हैं.

LIVE स्कोर कार्ड

कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम चाहेगी की वनडे में भी वह अपने विजय अभियान को जारी रखे.

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर की कमियों को तलाशने की कोशिश करेगी. हालांकि कप्तान विराट कोहली का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में अंबाटी रायडू के लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम की यह परेशानी दूर हो सकती है.

वहीं ऋषभ पंत बातौर बल्लेबाज भारतीय वनडे टीम में अपना डेब्यू कर रहे हैं. ऋषभ पंत को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे कैप पहनाई.

IND vs WI 1st ODI: रोहित-कोहली के तूफान में उड़ा विंडीज, भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

 

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट की हार को भुलाकर वनडे में एक नई शुरूआत के लिए मैदान पर उतरेगी. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि टीम में युवा खिलाड़ी वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

टॉस- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला.

बदलाव - भारतीय टीम में ऋषभ पंत के अलावा अंतिम-11 में उमेश यादव और खलील अहमद को को जगह मिली है जबकि कुलदीप की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने दो नए चेहरे को शामिल किया है.

टीम में चंदरपॉल हेमराज और ओशैन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे हैं.


टीमें इस प्रकार हैं :-


भारत :-  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और खलील अहमद.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच और ओशाने थॉमस. 

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल गांधी को बड़ी राहत! ED की चार्जशीट पर कोर्ट का सुनवाई से इनकार
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल गांधी को बड़ी राहत! ED की चार्जशीट पर कोर्ट का सुनवाई से इनकार
TV, बाइक और 15,000 रुपये कैश के लिए युवती को जिंदा जलाया, दहेज का ये दर्दनाक मामला सुनकर SC हैरान, कहा- कानून में...
TV, बाइक और 15,000 रुपये कैश के लिए युवती को जिंदा जलाया, दहेज का ये दर्दनाक मामला सुनकर SC हैरान, कहा- कानून में...
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, मथुरा के डीएम ने की पुष्टि
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, मथुरा के डीएम ने की पुष्टि
संसद में अनोखी एंट्री: कांग्रेस सांसद खुद की बनाई हुई इलेक्ट्रिक बाइक से पहुंचे पार्लियामेंट, बाइक पर लिखा था ‘RG’
संसद में अनोखी एंट्री: कांग्रेस सांसद खुद की बनाई हुई इलेक्ट्रिक बाइक से पहुंचे पार्लियामेंट, बाइक पर लिखा था ‘RG’

वीडियोज

Weather Updates: कोहरे की चादर में छिपी सड़क, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी | Fog | Smog |
China Crisis Explained! मंदी का भारत पर क्या असर होगा | Paisa Live
Yamuna Expressway News: कई गाड़ियों में टक्कर, वाहनों में लगी आग, कई लोग हताहत | Weather Update
Mohali Kabaddi Firing: Mohali में कबड्डी खिलाड़ी Rana Balachauria की गोली मारकर कर दी हत्या |ABP NEWS
Crime News: यमुनानगर में सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी बिलाल गिरफ्तार | Haryana

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल गांधी को बड़ी राहत! ED की चार्जशीट पर कोर्ट का सुनवाई से इनकार
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल गांधी को बड़ी राहत! ED की चार्जशीट पर कोर्ट का सुनवाई से इनकार
TV, बाइक और 15,000 रुपये कैश के लिए युवती को जिंदा जलाया, दहेज का ये दर्दनाक मामला सुनकर SC हैरान, कहा- कानून में...
TV, बाइक और 15,000 रुपये कैश के लिए युवती को जिंदा जलाया, दहेज का ये दर्दनाक मामला सुनकर SC हैरान, कहा- कानून में...
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, मथुरा के डीएम ने की पुष्टि
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, मथुरा के डीएम ने की पुष्टि
संसद में अनोखी एंट्री: कांग्रेस सांसद खुद की बनाई हुई इलेक्ट्रिक बाइक से पहुंचे पार्लियामेंट, बाइक पर लिखा था ‘RG’
संसद में अनोखी एंट्री: कांग्रेस सांसद खुद की बनाई हुई इलेक्ट्रिक बाइक से पहुंचे पार्लियामेंट, बाइक पर लिखा था ‘RG’
The Ashes, 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
The Ashes, 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को दिखाई बेटे की तस्वीर? एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल
विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को दिखाई बेटे की तस्वीर? एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल
सीमा हैदर का दावा- जान से मारने की धमकी मिली, बोलीं- सरकार के सपोर्ट से अब तक सुरक्षित, वीडियो वायरल
सीमा हैदर का दावा- जान से मारने की धमकी मिली, बोलीं- सरकार के सपोर्ट से अब तक सुरक्षित, वीडियो वायरल
लखनऊ यूनिवर्सिटी में किन छात्रों को मिलता है एडमिशन में ज्यादा फायदा? जानिए पूरी रिजर्वेशन पॉलिसी
लखनऊ यूनिवर्सिटी में किन छात्रों को मिलता है एडमिशन में ज्यादा फायदा? जानिए पूरी रिजर्वेशन पॉलिसी
Embed widget