IND vs WI 2nd Test Stumps: भारत के नाम रहा पहला दिन, यशस्वी जायसवाल 173 पर, साई सुदर्शन शतक से चूके; जानें पूरे दिन का हाल
IND vs WI 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है.
LIVE

Background
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट आज से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मेहमान टीम की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए हैं.
भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. वेस्टइंडीज को सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में ये टेस्ट जीतना है क्योंकि इसके ड्रा होने पर भी भारत सीरीज जीत जाएगा. ये शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी.
टॉस जीतकर शुभमन गिल ने कहा, "विकेट अच्छा लग रहा है, हम रन बनाना चाहते हैं. लगातार अच्छा प्रदर्शन करना और उसे बरकरार रखना ज़रूरी है. कप्तानी ने मुझे ज़्यादा नहीं बदला है, अब जिम्मेदारियां ज़्यादा हैं, मुझे ये पसंद है. मेरे लिए भविष्य बहुत रोमांचक है."
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
जसप्रीत बुमराह को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें आराम दिया जा सकता है लेकिन बुमराह दूसरा टेस्ट भी खेल रहे हैं. साई सुदर्शन को एक और मौका मिला है. नितीश कुमार रेड्डी के होने से भारतीय बल्लेबाजी में गहराई नजर आ रही है.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 7 टेस्ट खेले गए हैं. सिर्फ 1 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया है जबकि 2 बार हारी है. दोनों के बीच 4 मैच यहां ड्रा पर समाप्त हुए हैं.
दिल्ली में कैसा है आज का मौसम
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के पहले दिन मौसम अच्छा है. बारिश की संभावना नहीं है, पहले सेशन में तापमान 23 डिग्री सेलियस के आस पास रहेगा. दूसरे और तीसरे सेशन के दौरान तामपान 4 से 5 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है. 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
IND vs WI 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. स्टम्प्स तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. आज पूरे 90 ओवर का खेल हुआ. यशस्वी जायसवाल 173 रनों पर और कप्तान शुभमन गिल 20 रनों पर नाबाद लौटे. साई सुदर्शन अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए. वह 87 रनों पर आउट हुए. वहीं केएल राहुल ने 38 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने दोनों विकेट लिए.
IND vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: भारत का स्कोर 300 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 300 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 156 रनों पर हैं. वह अब तक 19 चौके लगा चुके हैं. कप्तान शुभमन गिल 3 चौकों की मदद से 19 रनों पर हैं. दोनों के बीच अब तक 49 रनों की साझेदारी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















