IND vs UAE Highlights: 27 गेंद में T20 मैच खत्म, भारत के नाम एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत; UAE को 9 विकेट से रौंदा
Asia Cup 2025 IND vs UAE Highlights: भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने ये मैच केवल 27 गेंदों में ही जीत लिया. वहीं यूएई की टीम 13.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी.
LIVE

Background
IND vs UAE Live Updates Asia Cup 2025: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच आज बुधवार, 10 सितंबर की रात एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत और यूएई के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. एशिया कप में ग्रुप ए का ये पहला मुकाबला है. ग्रुप बी का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच 9 सितंबर को खेला जा चुका है.
सूर्यकुमार यादव बनाम मुहम्मद वसीम
भारत की तरफ से टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. वहीं यूएई का कप्तान मुहम्मद वसीम को बनाया गया है. दोनों ही टीम मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. इससे पहले 2016 और 2022 में भी ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था.
भारत और यूएई के मैच में मौसम का मिजाज़
भारत और यूएई के मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मैच के वक्त तापमान 35-डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यूएई में मौसम काफी गर्म रहता है, इस वजह से मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. एशिया कप के मैच शुरू होने का समय दुबई में शाम 6 बजे से रखा गया था, लेकिन कई देशों के क्रिकेट बोर्ड की गुजारिश पर मैच के समय को आधे घंटे बढ़ा दिया गया है, जिससे शाम के वक्त खिलाड़ियों को गर्मी से कुछ राहत मिले. भारतीय समयानुसार अब ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह.
IND vs UAE Live Score: भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया
भारत ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने केवल 27 गेंदों में ही 58 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं शुभमन गिल 9 गेंद में 20 रन पर और सूर्यकुमार यादव 2 गेंद में 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत ने एशिया कप 2025 की पहली जीत हासिल कर ली है.
IND vs UAE Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिर गया है. अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















