VIDEO: रोहित शर्मा ने शुरू की वनडे सीरीज की तैयारी, जिम में वर्कआउट के साथ किया दिलचस्प डांस
Rohit Sharma VIDEO: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है.

Rohit Sharma India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज से ब्रेक दिया गया था. लेकिन दोनों ही दिग्गज वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मौज-मस्ती के अंदाज में दिख रहे हैं.
रोहित ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो किसी जिम का है. इसमें रोहित वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ किसी गाने पर थिरकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. रोहित का यह मौज-मस्ती वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. रोहित के वीडियो पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. खबर लिखने तक इंस्टाग्राम पर वीडियो को करीब 5 लाख 70 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसमें दोनों ही टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज आयोजित होगी. पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : AUS vs SA: उस्मान ख्वाजा का दोहरा शतक पूरा हुए बिना ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















