IND vs SA 4th T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा
India vs South Africa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी मुकाबला 135 रनों से जीता.

Background
India vs South Africa Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का फाइनल मैच जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में आयोजित होगा. यह मुकाबला सीरीज का फाइनल होगा. भारत के पास 2-1 की बढ़त है. अब उसकी निगाहें सीरीज जीत पर होगी. टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की थी. हालांकि उसके लिए चौथे मैच में जीत आसान नहीं होगी. टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने पहले मैच में शतक लगाया था. लेकिन वे इसके बाद लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट हुए. हालांकि उन्हें इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. रमनदीप सिंह ने पिछले मैच में छक्का लगाकर इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. लिहाजा उनकी जगह भी लगभग तय है. तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. अर्शदीप अगर पांच विकेट ले लेते हैं तो वे युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. तिलक वर्मा ने पिछले मैच में नाबाद 107 रन बनाए थे. वे इस मुकाबले में भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच जीता था. अगर वह चौथा मैच भी हार जाती है तो सीरीज हाथ से चली जाएगी. टीम के लिए कोएत्जे और रिकल्टन अहम साबित हो सकते हैं. ट्रिस्टन स्टब्स पर भी टीम की निगाहें होंगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका : रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडिन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे/नकाबायोमज़ी पीटर, एंडिल सिमलाने, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला
IND vs SA 4th T20: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में 135 रनों से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज 2-1 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला और तीसरा मैच जीत लिया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी.
भारत ने चौथे टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए 283 रन बनाए थे. इस दौरान तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने नाबाद शतक लगाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 148 रन ही बना सकी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs SA 4th T20 Live: दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में बनाए 138 रन
टीम इंडिया जीत से महज 1 विकेट दूर है. दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए हैं. उसे 12 गेंदो में 138 रनों की जरूरत है, जो कि बनाना असंभव है.
Source: IOCL


















