IND vs SA 2nd Test Highlights: 408 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया ने 0-2 से गंवाई सीरीज; यानसेन बने POTM
India vs South Africa 2nd Test, Day-5 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों के बड़े अंतर से हराया. मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला.
LIVE

Background
दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से हराया. भारत की दूसरी पारी 140 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले मार्को यानसेन ने इस टेस्ट में कुल 7 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला. दूसरी पारी में भारत के 6 बल्लेबाजों को आउट करने वाले साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
हाइलाइट्स (संक्षेप में)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर बनाया. सेनुरन मुथुसामी ने पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक (109) जड़ा, तो वहीं गेंदबाज मार्को यानसेन ने 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के लगाकर इतिहास रचा, वह भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने.
जिस पिच पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए, वहां भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में टीम इंडिया 201 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मार्को यानसेन ने भारत के मिडिल आर्डर को बिखेर दिया. साई सुदर्शन (15), ध्रुव जुरेल (0), ऋषभ पंत (7), रवींद्र जडेजा (6) सस्ते में आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर भारत के स्कोर को 200 पार पहुंचाने में मदद की. मार्को यानसेन ने पहली पारी में 6 विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित की, इस पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन बनाए, वह अपने शतक से चूक गए और उनके आउट होते ही टेम्बा बावुमा ने पारी घोषित का एलान किया. टोनी डी जोरजी ने 49 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य मिला था.
408 रनों से जीती दक्षिण अफ्रीका टीम
टीम इंडिया की दूसरी पारी 140 रनों पर सिमट गई. इस पारी में भारत के लिए सिर्फ रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 54 रन बनाए. उनके आलावा भारत का कोई बल्लेबाज नहीं चला, कप्तान ऋषभ पंत 13 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले ध्रुव जुरेल (2), साई कुलदीप यादव (5), केएल राहुल (6) और यशस्वी जायसवाल (13) भी सस्ते में आउट हो चुके थे.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने 6 विकेट लिए, उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. जबकि गुवाहाटी टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर मार्को यानसेन को चुना गया, उन्होंने 93 रनों की पारी खेली थी. यानसेन ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडन मार्क्रम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी जोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज.
IND vs SA Live: 408 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 408 रनों से जीत लिया है. ये टीम इंडिया की भारत में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है.
IND vs SA Live: शानदार कैच के साथ खत्म हुई भारतीय पारी, दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से जीता दूसरा टेस्ट
63.5 ओवर: मोहम्मद सिराज ने बड़े शॉट के लिए बल्ला घुमाया, गेंद ऊंची गई. मार्को यानसेन दौड़े और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा. सिराज बिना खाता खोले आउट, इस तरह टीम इंडिया दूसरी पारी में 140 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















