एक्सप्लोरर
LUNCH 1st Test, Day 1 IND vs SA: रोहित शर्मा ने पहले सेशन का टेस्ट किया पास, भारत 91/0
IND vs SA: रोहित शर्मा की शानदार पारी की मदद से भारतीय टीम ने लंच तक बिना कोई विकेट खोए 91 रन बना लिए हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले सेशन में रोहित शर्मा बतौर टेस्ट ओपनर सफल हो गए हैं. रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक और मयंक अग्रवाल की सूझबूझ भरी पारी की मदद से भारतीय टीम ने लंच तक बिना कोई विकेट खोए 91 रन बना लिए हैं. यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में लंच तक रोहित शर्मा 52, जबकि मयंक अग्रवाल 39 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. आज से शुरु हुए मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गंवाया. लंच ब्रेक तक रोहित शर्मा ने 84 गेंदे खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके अपने नाम किए. वहीं मयंक ने भी अपनी क्लास का नमूना पेश करते हुए एक छक्का और छह चौके जड़े. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पहली बार टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज़ कर रह हैं. जबकि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इस रोल में खेलने उतरे हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज़ को 4-0 से जीतती है तो वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक हो जाएगी. साथ ही उसे टेस्ट चैम्पियनशिप की रेटिंग में बहुत अधिक लाभ होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच के साथ अपने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अभियान की भी शुरुआत कर रही है. दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL

















