IND vs SA 3rd T20 Highlights: धर्मशाला में 25 गेंद पहले 7 विकेट से जीता भारत, गेंदबाजों के बाद अभिषेक चमके; सीरीज में मिली 2-1 की बढ़त
India vs South Africa 3rd T20: भारत ने 7 विकेट से तीसरा टी20 जीत लिया है. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
LIVE

Background
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. कुछ देर में इस मुकाबले का टॉस होगा. हिमाचल के धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भिड़ेंगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. आज धर्मशाला में जहां टीम इंडिया न्यू चंडीगढ़ में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर रहेंगी.
भारत या दक्षिण अफ्रीका, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन आगे?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी20 मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 19 मैचों में जीत मिली है, वहीं 13 बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 8 टी20 मैचों में छह बार भारत ने जीत दर्ज की है.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर बाउंस देखने को मिलेगा. यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, इसलिए बल्लेबाजों को शुरुआत में बड़े रिस्क लेने से बचना होगा. हालांकि ये खेल ही ऐसा है कि आपको पहले ओवर से बड़ा शॉट लगाना होता है, लेकिन फिर भी 2 इ 3 ओवर यहां रूककर खेलने का प्रयास करना होगा. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. स्पिनर्स को यहां कुछ खास मदद मिलने की संभावना नहीं है, इसलिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह एक साथ खेल सकते हैं.
धर्मशाला के इस मैदान पर अभी तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 4-4 मैच जीते हैं, 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. धर्मशाला में ओस आने की संभावना है, इसलिए टॉस जीतना सबसे महत्वपूर्ण है.
भारतीय की संभावित प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11- क्विंटन डिकॉक, रेजा हेंड्रिक्स, एडन मार्क्रम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फेरीरा, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन
IND vs SA 3rd T20 Full Highlights: तीसरे टी20 में भारत की 7 विकेट से जीत
धर्मशाला में खेला गया तीसरा टी20 भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में पहले खेलने के बाद सिर्फ 117 रन ही बना सकी थी. जवाब में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई और टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. अभिषके ने 18 गेंद में 36 रन बनाए. तिलक वर्मा 34 गेंद में 25 रनों पर नाबाद रहे.
IND vs SA 3rd T20 Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
15वें ओवर में 109 के कुल स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. पहले उन्होंने दो चौके लगाए फिर कैच आउट हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















