IND vs PAK Weather: भारत-पाक मैच से पहले आई कोलंबो से गुड न्यूज, मौसम है एकदम साफ, आसमान में बादल नहीं
Colombo's Weather: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबाला कोलंबो में खेला जाएगा. मैच से पहले कोलंबो में साफ मौसम दिखाई दिया है.

Colombo's Weather Update: क्रिकेट फैंस के लिए कोलंबो से अच्छी खबर सामने आई है, जहां आज एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. मैच से पहले कहा जा रहा था कि कोलंबो में करीब 80-90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं, लेकिन अब कोलंबो में सूरज निकल आया है और बादल भी हट गए हैं. ऐसे में ये उन फैंस के लिए बेहद ही खुशी की बात है, जो भारत-पाक मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
खेल पत्रकार ‘विमल कुमार’ द्वारा दी गई अपडेट में जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है, उसमें आसमान बिल्कुल साफ दिख रहा है और अच्छी धूप निकली है. आसमान में बादल न होना मैच होने के लिए काफी अच्छे संकेत है. तस्वीर में साफ तौर से खुले मौसम को देखा जा सकता है. साफ मौसम फैंस के अंदर महामुकाबले के लिए उत्साह भर रहा है. दोनों के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
Live picture from Colombo - No rain and Sun is shinning. (Vimal Kumar)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2023
- Good news for cricket fans..!! pic.twitter.com/6YfCkuAe7B
पहले रद्द हो चुका है महामुकाबला
एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला 3 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जहां बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा था. उस मैच में बारिश ने कई बार परेशान किया था. अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया था. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. हालांकि मुकाबले की सिर्फ एक पारी ही संपन्न हो सकी थी और दूसरी पारी से पहले बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच रद्द हो गया था.
पाकिस्तान ने फिर मुकाबले पहले किया प्लेइंग-11 का ऐलान
बता दें कि सुपर-4 में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी.
पाकिस्तान की जारी की गई प्लेइंग इलेवन: बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान का लाइव मुकाबला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















