आज भारत और पाकिस्तान के बीच 'खिताबी युद्ध', कौन बनेगा एशिया का 'किंग'? 41 साल बाद बना है संयोग
IND vs PAK Final Asia Cup 2025: आज 2025 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग होगी. यहां जानें इस मैच से जुड़ी A टू Z डिटेल्स.

एशिया कप में 41 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. वहीं पाकिस्तान की टीम दो मैच हारी. दोनों ही बार पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हराया है. टी20 टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. इससे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत-पाक के बीच हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने जीता था. अब 18 साल बाद एक बार फिर खिताबी मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, लेकिन वो वनडे फॉर्मेट था. तब खिताबी मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. खैर, इस बार पाकिस्तान की तुलना में भारतीय टीम ज्यादा मजबूत है. टी20 में टीम इंडिया के पास कई पावर हिटर हैं, वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज धीमा खेलने में माहिर हैं. ऐसे में 2025 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया फेवरेट है.
टी20 हेड टू हेड में भारत की बंपर बढ़त
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशन मैच खेले गए हैं. इस दौरान 11 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को पटका है. वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ 3 बार ही भारत को हरा सकी है. इसके अलावा एक मैच टाई रहा है. पिछले पांच टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को चार बार हराया है.
9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अब तक 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसमें 6 वनडे टूर्नामेंट और 2 टी20 टूर्नामेंट हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार ही एशिया कप जीती है. आज टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी.
दुबई में 5 बार खेले हैं भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में दुबई के मैदान पर अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं. इन 5 मुकाबलों में से 4 मैच एशिया कप में ही खेले गए. यहां देखें सभी मैचों का पूरा लेखा-जोखा.
पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल
एशिया कप का इतिहास 41 साल पुराना है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया 8 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बन चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.
दुबई की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच इस मौसम में काफी स्लो रहती है. फाइनल में भी पिच स्लो रहेगी. शुरुआती ओवर में यहां तेजी से रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन गेंद के पुराने के होने के बाद स्पिनर्स यहां हावी हो जाते हैं. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है. फिर भी एशिया कप में देखा गया है कि इस मैदान पर रन चेज़ आसानी से हुए हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















