IND vs NZ: अगर..., हम जीतेंगे, फाइनल से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, दादा ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए
IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच से सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीतेगी? तो देखें उन्होंने क्या कहा.

India vs New Zealand Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल कौन जीतेगा? इसका जवाब रविवार को मिल जाएगा जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले सभी क्रिकेट पंडित अपनी अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर्स टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जितवा चुके सौरव गांगुली से भी पूछा गया कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का खिताब जीत सकती है?
भारत ने अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2002 में जीता था. इस साल उसे श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया था. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे. कोलकाता में मौजूद गांगुली से जब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी.
अगर अच्छा खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे- सौरव गांगुली
एनएनआई से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, "टीम इंडिया को बहुत बहुत शुभकामनाएं. ये अच्छी टीम है और आशा करते हैं कि फाइनल में भी अच्छा करेगी."
रिपोर्टर द्वारा पूछने पर कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत हासिल होगी. तो इस पर गांगुली ने कहा, "हां, क्यों नहीं जीतेंगे. अच्छा खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे."
#WATCH | Kolkata | On India vs New Zealand Champions Trophy 2025 final match on March 9,, Former Captain of Indian Cricket team Saurav Ganguly says, "Best wishes to team India. It is a good team, and we hope it plays well. If we play well, we will win." pic.twitter.com/Im9hSOrxYL
— ANI (@ANI) March 8, 2025
2002 के बाद टीम इंडिया ने अपना दूसरा और आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को इसी ग्राउंड (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) पर हराया है.
Source: IOCL

















