IND vs HK: 'हम चाहते हैं वह फॉर्म में वापस आएं'- हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान
एशिया कप में बुधवार को भारत का सामना हांगकांग से होगा. इस मुकाबले से पहले हांगकांग के कप्तान ने विराट कोहली के फॉर्म में आने की कामना की है.

Nizakat Khan on Virat Kohli: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) अपनी जोरदार शुरुआत कर चुकी है. अपने पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया का अगला मैच हांगकांग (Hong Kong) से है. वहीं इस मैच से पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.
हम चाहते हैं विराट फॉर्म में वापस आएं
हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने विराट कोहली के फॉर्म पर बयान देते हुए कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. विराट की पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ अहम पारी थी. निजाकत ने कहा कि वह चाहते हैं कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से ढेर सारे रन बनाएं. उन्होंने कहा कि हम वास्तव में चाहते हैं कि वह फॉर्म में वापस आएं और ढेर सारे रन बनाएं.
हांगकांग कर सकती है उलटफेर
हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने कहा कि हम आखिरी बार 2018 एशिया कप से भारत के खिलाफ खेले थे. हम वह मुकाबला सिर्फ 20 रन से हारे थे. टी20 मैच में कुछ भी हो सकता है. आप नहीं जानते हैं कि कब कोई गेंदबाज अच्छा स्पेल कर देगा या कोई बल्लेबाज कुछ ओवर्स में तेजी से रन बना लेगा. हमने पास्ट में भी देखा है कि कैसे टॉप टीमें एसोसिएट टीमों से हारी हैं. हम पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज के साथ उतरेंगे.
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
हांग कांग के खिलाफ भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. इस मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक स्थान पर मौका मिल सकता है. दरअसल, पंत भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक बांए हाथ का विकल्प प्रदान करते हैं. जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. वहीं पंत अलावा रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल कर सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में उनके स्थान पर अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















