IND vs ENG 1st Test Day 2 Score: बुमराह के अलावा सभी गेंदबाज फेल, चटकाए 3 विकेट; इंग्लैंड की टीम अभी भी 262 रनों से पीछे
Ind vs Eng Leeds Test Day 2 Score: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन रहा. भारत की टीम 471 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए.
LIVE

Background
Ind vs Eng Leeds Test Score Live: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना दिए हैं. भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत पर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत-इंग्लैंड मैच का पहला दिन
भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को बेहतर शुरुआत दी. राहुल 78 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जायसवाल ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए शतक जड़ दिया. जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. लीड्स टेस्ट मैच से भारत के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने डेब्यू किया है, लेकिन वे चार गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
पंत-गिल कर रहे बल्लेबाजी
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 175 गेंदोंमें 127 रन पर और उपकप्तान ऋषभ पंत 102 गेंदों में 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर भारत के लिए ये दोनों ही लगातार खेलते रहे तो आज के मैच में पंत का शतक और गिल का दोहरा शतक देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया पहले दिन के स्कोर के बाद 400 रनों के करीब पहुंच गई है.
बैकफुट पर इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम पहले दिन के खेल में बैकफुट पर ही रही. भारतीय बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले के मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है. इंग्लैंड के लिए पहले दिन कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट और ब्रायडन कार्स ने एक विकेट लिया. देखना होगा आज दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम के सामने भारतीय बल्लेबाज क्या टारगेट रखते हैं.
IND vs ENG 1st Test Day 2 Score Live: दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. आज के मैच में पहले टीम इंडिया 471 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने 49 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. भारत के लिए तीनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए. इंग्लैंड की टीम अभी भी 262 रनों से पीछे है.
IND vs ENG 1st Test Day 2 Score Live: बुमराह ने फिर दिखाया कमाल, रूट आउट
जसप्रीत बुमराह ने फिर एक बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है. बुमराह ने जो रूट को 10वीं बार आउट किया. रूट 58 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















