आखिरी 3 विकेट ने बना डाले 116 रन, लॉर्ड्स में टीम इंडिया के छूटे पसीने, सिर्फ बुमराह चमके; पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 387
IND vs ENG 3rd Test Score: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक और भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए हैं. इंग्लैंड टीम के लिए आखिरी 3 विकेट ने मिलकर 100 से अधिक रन जोड़े, इसी वजह से टीम करीब 400 के स्कोर तक पहुंच पाई. जो रूट ने अपने करियर का 37वां शतक लगाया है, उनके अलावा जैमी स्मिथ एक बार फिर टीम इंडिया को कांटे की तरह चुभे, जिन्होंने 51 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने पारी में कुल 5 विकेट लिए.
इस मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. गेंदबाजी में टीम इंडिया ने काफी अच्छी शुरुआत की क्योंकि नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर 44 के स्कोर पर इंग्लैंड को दो झटके दे दिए थे. उसके बाद जो रूट और ओली पोप ने मिलकर 109 रन जोड़ डाले, जिससे इंग्लिश टीम 150 के पार जा चुकी थी. पोप 44 रन बनाकर आउट हुए, उनके कुछ देर बाद ही हैरी ब्रूक भी 11 के स्कोर पर चलते बने.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 99 रन बना चुके थे, जबकि इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे. इंग्लिश टीम पांचवें दिन बैटिंग करने आई तो कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने स्टोक्स को 44 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टोक्स के कुछ देर बाद ही बुमराह ने शतकवीर जो रूट को भी बोल्ड कर दिया. रूट ने 104 रन बनाए.
आखिरी 3 विकेट में बने 116 रन
एक समय इंग्लैंड टीम ने 271 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. उसके लिए 320-330 के स्कोर तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था. ऐसी परिस्थिति में जैमी स्मिथ ने 51 रन और ब्रायडन कार्स ने 56 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप के बलबूते इंग्लैंड पहाड़ से स्कोर तक पहुंच पाई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, लेकिन पिछले मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप इस बार कोई विकेट नहीं ले पाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















