IND vs ENG 1st Test: 371 रन डिफेंड नहीं कर सकी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने शान से जीता पहला टेस्ट; बुमराह-सिराज-जडेजा सब फेल
IND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी. भारत के सभी गेंदबाज फेल हुए.
LIVE

Background
IND vs ENG 1st Test Day 5 Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज निर्णायक दिन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है. वहीं अगर भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर मिलकर 350 रनों से पहले इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट कर देते हैं, तब टीम इंडिया लीड्स टेस्ट मैच जीत जाएगी. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की ये पहली जीत होगी, लेकिन आज के मैच में मौसम भी काफी अहम रोल निभाने वाला है.
लीड्स टेस्ट का पांचवें दिन का मौसम
भारत-इंग्लैंड मैच के पांचवें दिन बारिश की संभावना है, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता है. अगर हेडिंग्ले स्टेडियम में बादल छाए रहे और बूंदाबादी, तब इससे लीड्स की पिच भारतीय गेंदबाजों की मदद कर सकती है. लेकिन बारिश को होने की उम्मीद केवल 20 फीसदी है. वहीं अगर मौसम साफ रहता है तब ये मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में जा सकता है और विपक्षी टीम की विकेट गिराने के लिए भारतीय गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
लीड्स टेस्ट मैच में क्या-क्या हुआ?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली इनिंग के बाद भारत के पास 6 रनों की बढ़त थी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन पहली पारी की तरह ही आखिरी 6 विकेट भी धड़ाधड़ गिर गए और टीम इंडिया 364 रन ही बना सकी. भारत की कुल 370 रनों की हो गई.
इंग्लैंड के सामने इस मैच को जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य है. इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट लेने हैं. देखना होगा लीड्स टेस्ट मैच कौन सी टीम जीतेगी या ये मैच ड्रॉ होगा.
IND vs ENG 1st Test Day 5 Live: इंग्लैंड ने शान से जीता लीड्स टेस्ट
इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत ने दूसरी पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड ने इसे हासिल कर लिया. दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा सब फेल रहे. इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
IND vs ENG 1st Test Day 5 Live: जो रूट ने जड़ा अर्धशतक
जो रूट की अर्धशतकीय पारी ने इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया है. रूट ने 84 गेंदों में ये फिफ्टी लगाई. इंग्लैंड को अब जीत के लिए केवल 16 रनों की जरूरत है.
Source: IOCL
















