IND vs AUS 4th Test Live Streaming: चौथे टेस्ट का बदल गया समय, जानें कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख पाएंगे मैच
IND vs AUS 4th Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए फैंस को सुबह तड़के जागना होगा. यह मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

India vs Australia 4th Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और अब गुरुवार 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जा रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत खेली जा रही इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ की थी. सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने कंगारुओं को 295 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता और हिसाब बराबर किया. फिर तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब दोनों टीमें चौथे टेस्ट में भिड़ेंगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार, 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस भारत के समय के अनुसार सुबह 4:40 बजे होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस टेस्ट को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे. वहीं एबीपी न्यूज की वेबसाइट abplive.com पर भी आप इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स हासिल कर सकेंगे.
मेलबर्न टेस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में सभी की नजरें केएल राहुल पर रहेंगी. वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो शतक लगा चुके हैं. वहीं उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी बॉक्सिंग डे टेस्ट से की थी. इसके अलावा सभी की नजरें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी टिकी हैं.
टॉप हेडलाइंस

