IND vs AUS 2nd T20 Highlights: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, गेंदबाजी भी साधारण; ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता दूसरा टी20
IND vs AUS 2nd T20 Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया. 17 साल बाद भारत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैच हारा है.
LIVE

Background
शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी 125 रनों पर ढेर हो गई थी. जोश हेजलवुड ने 3 विकेट पॉवरप्ले में लिए थे, अभिषेक शर्मा (68) और हर्षित राणा (35) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मिशेल मार्श (46) और ट्रेविस हेड (28) ने तेज शुरुआत दिलाई, हालांकि अंत में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए लेकिन लक्ष्य छोटा था इसलिए ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी (51) की, ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. उनका तिलक वर्मा ने बॉउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा, इसके बाद मार्श और इंग्लिस के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. मार्श 26 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. जोश इंग्लिस ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए.
17 साल बाद मेलबर्न में हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया का मिडिल आर्डर बिखर गया, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. बुमराह ने 2 विकेट लगातार 2 गेंदों में लिए, हालांकि तब ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 2 रन जीत के लिए चाहिए थे. अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 2 रन लेकर ऑस्ट्रेलिया को 40 गेंद शेष रहते जीत दिलाई.
इस ग्राउंड पर पहला टी20 मैच ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, 1 फरवरी 2008 को हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता था. उसके बाद से भारत ने यहां 5 टी20 मैच खेले, जिसमें से 4 जीते और 1 का कोई नतीजा नहीं निकला. अब 17 साल बाद पहली बार भारत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से हारा है.
भारतीय पारी 125 पर ढेर
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. जोश हेजलवुड ने तीसरे ओवर में उन्हें कैच आउट कराया. भारत की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ, संजू सैमसन तीसरे नंबर पर आए लेकिन वह 2 रन बनाकर नेथन एलिस का शिकार हुए. पॉवरप्ले में भारत के 4 विकेट गिर गए थे, पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव (1) और 5वीं गेंद पर तिलक वर्मा को आउट किया.
अक्षर पटेल के रूप में भारत का 5वां विकेट 49 के स्कोर पर गिरा, वह 7 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा का बखूबी साथ निभाया, दोनों ने छठे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 100 पार पहुंचाया. हर्षित ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए, उन्हें जेवियर बार्टलेट ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
हर्षित ने अभिषेक के साथ अच्छी साझेदारी की, तब उम्मीद थी कि शिवम दुबे (4) अंत में फिनिशर का रोल निभाएंगे लेकिन वो तो अपनी दूसरी ही गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद कुलदीप यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गए. 19वें ओवर में अभिषेक शर्मा का भी संघर्ष समाप्त हो गया, उन्हें नेथन एलिस ने आउट किया. अभिषेक ने 37 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए.
जोश हेजलवुड ने रचा इतिहास
जोश हेजलवुड ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 13 रन दिए और 3 विकेट चटकाए, उन्होंने तीनों विकेट पॉवरप्ले में लिए. उनके टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट हो गए हैं, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस ने 2-2 विकेट लिए. 1 विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया.
IND vs AUS 2nd T20: सारांश
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, अभिषेक शर्मा (68) और हर्षित राणा (35) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. हेजलवुड ने 3 विकेट लिए, उन्होंने तीनों विकेट पॉवरप्ले में लिए. भारत की पहली पारी 125 रनों पर ढेर हो गई थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिशेल मार्श ने 46 और ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए, अंतिम समय में भारतीय गेंदबाजों को विकेट मिले लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य 13.2 ओवरों में हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की.
IND vs AUS 2nd T20I Live Updates: जोश हेजलवुड बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे, उन्होंने 3 बड़े विकेट (शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा) पॉवरप्ले में चटकाए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















