IND vs PAK: क्या सच साबित होगी IIT बाबा की भविष्यवाणी? मैच से पहले ही बता दिया है किसकी होगी जीत
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी वायरल हो रही है. उन्होंने बता दिया है कि भारत या पाकिस्तान, कौन सी टीम जीतेगी.

Ind vs pak champions trophy prediction: चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर दुनिया भर में क्रिकेट दिग्गज भविष्यवाणी कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी बोल रहे हैं कि भारत को हराना पाकिस्तान के लिए मुश्किल होने वाला है. हालांकि प्रयागरम महाकुंभ से सुर्ख़ियों में आए आईआईटी बाबा का मानना कुछ और है.
भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया जबकि मेजबान पाकिस्तान अपने ही देश में टूर्नामेंट का पहला मैच हार गई. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से करारी शिकस्त दी थी. भारत पाकिस्तान मुकाबले में भी टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं 80 प्रतिशत है. आईआईटी बाबा ने मैच को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत ये मैच हारेगा. पाकिस्तान जीत जाएगा, चाहे कुछ कर लो.
IIT बाबा की भविष्यवाणी, भारत को हराएगा पाकिस्तान
आईआईटी बाबा ने मैच से पहले ही एक लाइव स्ट्रीम में कहा था कि, "इस बार इंडिया नहीं जीतेगी. विराट को बोल दो, जितना मर्जी जोर लगा लें. मैंने बोल दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी."
इससे पहले भी क्रिकेट को लेकर उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि 2024 T20 वर्ल्ड कप भी उन्होंने ही टीम इंडिया को जिताया है. आईआईटी बाबा ने कहा था कि रोहित शर्मा को उन्होंने ही मन की बातों से बताया था कि किसे गेंदबाजी देनी है.
आईसीटी बाबा की बात करें तो वह पहली बार प्रयागराज महाकुंभ में नजर आए थे. मीडिया कर्मी से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है. इसके बाद से तो वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए. कई चैनलों ने उनके इंटरव्यू किए.
पहले गेंदबाजी कर रही है टीम इंडिया
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस जीतकर मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस बीच टीम इंडिया ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया. वह वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम बन गई है. टीम ने लगातार 12 बार टॉस हारा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















