एक्सप्लोरर
ICC T20I रैंकिंग्स: केएल राहुल नंबर 1 पर बने हुए बाबर आजम के करीब पहुंचे, 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली
भारतीय कप्तान को इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने पीछे छोड़ा है. उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ 3 इनिंग्स में 136 रन बनाए और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली.

भारत के केएल राहुल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है तो वहीं कप्तान विराट कोहली सीधे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. लेटेस्ट टी20 रैंकिंग की अगर बात करें तो सोमवार को रैंकिंग्स की लिस्ट जारी की गई. राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में थे जहां टीम इंडिया ने ये सीरीज वाइटवॉश की थी. राहुल ने इस दौरान 224 रन बनाए थे जहां उनका एवरेज 56 का था. भारत की जीत में उनका अहम योगदान था. वहीं दूसरी तरफ कोहली सिर्फ 105 रन बनाने ही कामयाब रहे वो भी 4 मैचों में. भारतीय कप्तान को इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने पीछे छोड़ा है. उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ 3 इनिंग्स में 136 रन बनाए और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली. इयॉन मोर्गन ने कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा और 9वां स्थान हासिल किया. वहीं क्विंटन डी कॉक 16वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. इस रैंकिंग में टॉप पर अभी भी बाबर आजम हैं. इसके बाद केएल राहुल हैं और फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच. जबकि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो मौजूद हैं, वहीं गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद खान और ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी क्रम से टॉप पर बने हुए हैं. टी20 इंटरनेशनल टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे पायदान पर बना हुआ है. पाकिस्तान पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया चौथे नंबर पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















