BBL में खेलने का कितना पैसा लेंगे बाबर आजम? IPL में अनकैप्ड प्लेयर की सैलरी भी उनसे ज्यादा
Babar Azam Match Fee In BBL: बिग बैश लीग 2025 शुरू होने वाली है. बीबीएल में ओवरसीज ड्राफ्ट से पहले ही प्री-ड्राफ्ट साइनिंग के तौर पर बाबर आजम को एक फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Babar Azam Salary In BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2025 (BBL 2025) शुरू होने जा रही है. इसके लिए टीमों में खिलाड़ियों का चयन शुरू हो गया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. बीबीएल में ओवरसीज ड्राफ्ट से पहले प्री-ड्राफ्ट साइन होता है, जिसमें सभी टीमें एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को चुन सकती हैं. सिडनी सिक्सर्स ने इसके जरिए बाबर को अपनी टीम में चुना है. इस टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी हैं.
बाबर आजम को मिलेगी कितनी सैलरी?
बिग बैश लीग में सभी फ्रेंचाइजी एक सैलरी क्राइटेरिया के तहत काम करती हैं, जिसमें एक कैटेगरी के खिलाड़ियों को एक समान पैसा मिलता है. इसके अलावा टीम दो खिलाड़ियों को 50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर पर साइन करती है. वहीं विदेशी पुरुष खिलाड़ी को 4,20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर पर साइन किया जाता है.
सिडनी सिक्सर्स भी इसी पैटर्न पर खिलाड़ियों को रखती हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम के परफॉर्मेंस को देखते हुए सिडनी सिक्सर्स 4,20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर से कुछ कम अमाउंट ही पाकिस्तानी खिलाड़ी को दे पाएंगे. भारतीय करेंसी में ये अमाउंट 2.35 करोड़ रुपये के बराबर है.
बाबर की सैलरी IPL के अनकैप्ड प्लेयर से भी कम
बाबर आजम का पाकिस्तानी क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है. लेकिन फिलहाल बाबर पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. बाबर को बीबीएल में जो सैलरी मिलने वाली है, वो IPL में खेले जाने वाले अनकैप्ड प्लेयर की सैलरी से काफी कम है. पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 में 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं प्रियांश ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया है. वहीं बाबर का नाम पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है, लेकिन उन्हें BBL में मिलने वाली सैलरी प्रियांश से काफी कम है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















