Ranji Trophy Final: अगर रणजी ट्रॉफी का फाइनल ड्रॉ हो जाए तो फिर चैंपियन का फैसला कैसे होता है? जानिए क्या है नियम
VID vs KER: अगर विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ तो फिर विनर का फैसला कैसे होगा? अगर रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ पर खत्म हो तो किस आधार पर चैंपियन का फैसला होता है?

How is winner decided if Ranji Trophy final ends in a draw: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इसके अलावा विदर्भ और केरल फाइनल ड्रॉ पर खत्म हो सकता है. लेकिन अगर विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ तो फिर विनर का फैसला कैसे होगा? अगर रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ पर खत्म हो तो किस आधार पर चैंपियन का फैसला होता है? दरअसल, आज हम नजर डालेंगे रणजी ट्रॉफी फाइनल से संबंधित नियम पर.
अगर रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ पर खत्म होता है तो...
इससे पहले गुजरात और केरल के बीच सेमीफाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन पहली पारी के आधार पर केरल को 2 रनों की बढ़त मिली थी. इस बढ़त के आधार पर केरल को फाइनल में एंट्री मिल गई. दरअसल, यही नियम फाइनल में लागू होता है. अगर रणजी ट्रॉफी फाइनल ड्रॉ पर खत्म होता है तो पहली पारी के आधार पर विजेता चुना जाता है. पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम चैंपियन बन जाती है. यह नियम सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा सारे नॉकआउट मैचों में लागू होते हैं. रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी के आधार पर विजेता चुना जाता है.
केरल के खिलाफ विदर्भ ने कसा शिकंजा
बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ और केरल की टीमें आमने-सामने हैं. पहली पारी में विदर्भ ने 379 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में केरल की टीम 342 रनों पर सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 37 रनों की बढ़त मिली. वहीं, खबर लिखे जाने तक विदर्भ का स्कोर दूसरी पारी में 3 विकेट पर 190 रन है. विदर्भ की बढ़त 227 रनों की हो चुकी है. इस वक्त विदर्भ के लिए करूण नायर और यश राठौड़ क्रीज पर हैं. करूण नायर 197 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यश राठौड़ ने 1 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL


















