गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा मैथ्स में निकले 'कच्चे' !


नई दिल्ली: टीम इंडिया के 'हिटमैन' कहे जाने वाले रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार खेल के लिए जाने जाते हैं. वनडे क्रिकेट में दो दोहरा शतक लगा चुके रोहित मौजूदा समय में टीम के सबसे धुआंधार बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाते हैं.
क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा के क्रिकेटिंग स्किल्स का कोई सानी नहीं हैं, लेकिन अगर बात हकीकत की दुनिया में उनके मैथ्स की तो उसमें वो थोड़ा 'कच्चे' निकले.
दरअसल, 19 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रोहित के आठ मिलियन फॉलोअर्स हो गए जिसके बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर ही एक वीडियो पोस्ट किया.
इस वीडियो में रोहित सफेद बोर्ड पर 8 लिखने के बाद छह बार 0 डालते हैं और इस तरह 80,00,000 लिखते हैं यानि 80 लाख. लेकिन 80,00,000 लिखने के बाद रोहित इसके आगे M लिख देते हैं. दरअसल रोहित 8 मिलियन लिखना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने 80,00,000M यानि 80 लाख मिलियन लिख दिया. और इस तरह वो मैथ्स में गच्चे खा गए.
Twitterverse, it's been a wonderful journey with you all. Thank you ☺ #8Million pic.twitter.com/r60qk3Chu4
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 19, 2017
इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने रोहित का मजाक भी बनाया. एक यूजर ने लिखा, 'हिटमैन को मैथ में मेहनत करने की जरुरत है.'
Lol! Hitman needs to work on his maths!
— Divyansh Paliwal (@being_divyansh) September 19, 2017
एक यूजर ने लिखा, 'सबसे पहले बधाई 80,00,00 M फॉलोअर्स के लिए, इतने फॉलोअर्स लाते कहां से हो भाई.'
Wow, Congratulations on 800000 M followers. Itne followers late kaha se ho 🤔
— Tedi Ungli ™ (@tedi_ungli) September 20, 2017
एक यूजर ने लिखा, 'मैथ्स में नंबर पर काम करने की जरूरत है.'
@ImRo45 8000000 Million ? Too much. Need to work on numbers.
— RAKESH BAJAJ (@rakeshbajajca) September 20, 2017
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 168 वनडे और 63 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सात अर्द्धशतक और दो शतक के साथ 1184 रन बनाए हैं वहीं वनडे क्रिकेट में रोहित ने 6033 रन बनाए जिसमें 34 अर्द्धशतक और 14 शतक शामिल है. टी-20 में रोहित ने 1373 रन बनाए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















