IPL 2025: क्यों मुंबई इंडियंस की कप्तानी है मुश्किल? जानें कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा
Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस का इतिहास काबिलेतारीफ रहा है. इस टीम के फैंस की उम्मीदें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं, लिहाजा उन उम्मीदों पर खड़ा उतरना चुनौतीपूर्ण होता है.

Hardik Pandya PC: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस का इतिहास काबिलेतारीफ रहा है. इस टीम के फैंस की उम्मीदें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं, लिहाजा उन उम्मीदों पर खड़ा उतरना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन मैं बतौर कप्तान चैलेंज को एंजॉय किया है. इस समय मेरा फोकस बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने पर है.
'मेरी लकी हूं कि मेरी टीम में 3-3 कप्तान हैं...'
हार्दिक पांड्या ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. इस सीजन के पहले मैच में हमारी टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. मैं काफी लकी हूं कि मेरी टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के तौर पर 3-3 कप्तान हैं. ये हमेशा मेरे आसपास मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि मेगा ऑक्सन में ट्रेंट बोल्ट को अपने साथ जोड़ना शानदार है, इसके अलावा दीपक चाहर हमारी टीम का हिस्सा होंगे. हम चाहते थे कि हमारी बॉलिंग अटैक में अनुभवी बॉलर्स हों, जो दबाव के वक्त अपना बेस्ट दे सकें.
"Mumbai Indians has a great legacy. The expectations are high and to fulfill that is always challenging. I have enjoyed the challenge of captaincy and looking forward to the same in TATA IPL 2025" - Hardik Pandya.
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
"Batting order - I have never taken that much into my cricket. I like to play according to the situation. Specific batting number has gone from my game, if my team needs me to bat at 4 or 7, I am okay with that!" - Hardik Pandya
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
"Getting Trent Boult was very important to us. Deepak Chahar too. We wanted an experienced bowling lineup so that when the pressure comes we have players who have felt it before," - Hardik Pandya.
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
रोहित शर्मा के साथ ओपनर कौन होगा?
इसके अलावा हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि रोहित शर्मा के साथ ओपनर कौन होगा? इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह फैसला हालाता के मुताबिक लेंगे. हार्दिक पांड्या ने अपने बैटिंग ऑर्डर पर कहा कि मैंने कभी अपने करियर में बैटिंग ऑर्डर को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी. मैं हमेशा हालाता के मुताबिक बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के लिए तैयार रहता हूं. मेरे गेम में कोई स्पेशल बैटिंग ऑर्डर नहीं है. अगर मेरी टीम को जरूरत नंबर-4 पर है, तो मैं वहां बैटिंग करूंगा, लेकिन अगर नंबर-7 पर मेरी जरूरत है तो उस नंबर के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















