पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, सेमीफाइनल से पहले गद्दाफी स्टेडियम की छत हुई लीक; खुल गई PCB की पोल
Champions Trophy 2025 Semi Final: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. उससे पहले इस स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Gaddafi stadium lahore: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच खेला जाएगा. ये मैच गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार, 5 मार्च को खेला जाएगा. इस स्टेडियम को रेनोवेट करने में पीसीबी को 100 से अधिक दिनों का समय लगा था. पाकिस्तान ने दावा किया था कि स्टेडियम के रेनोवेट में 500 करोड़ के करीब खर्च किया गया है. हालांकि अब बोर्ड की पोल खुल गई गई है.
गद्दाफी स्टेडियम का नवीनकरण करने में करीब 500 करोड़ पाकिस्तान रूपये खर्च करने की बात कही गई थी. यहां बैठने की व्यवस्था, फ्लड लाइट्स से लेकर कुछ नई इमारतें भी बनाई गई थी. पीसीबी को इसकी तैयारी पूरी करने में अतिरिक्त समय लगा था. चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले ही ये तैयार हुआ था. अब पाकिस्तान की किरकिरी इस वजह से हो रही है क्योंकि स्टेडियम में मौजूद बाथरूम की छत से पानी टपकने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बारिश ने खोली पीसीबी की पोल
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 28 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द हुआ. पीसीबी बोर्ड के पास ग्राउंड सुखाने की उचित व्यवस्था नहीं थी, यहां तक बारिश के दौरान पूरे ग्राउंड को कवर भी नहीं किया गया था. इसको लेकर पीसीबी की काफी बेइज्जती हुई थी. अब स्टेडियम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में गद्दाफी स्टेडियम में बने बाथरूम की छत से पानी टपकता नजर आ रहा है. वीडियो मैच देखने आए किसी दर्शन ने बनाया. वहां अन्य दर्शक भी बारिश से बचते हुए दिख रहे हैं.
Conditions of Gaddafi stadium after rain today, during Afghanistan vs Australia match. Money well spent @MaryamNSharif 👏🏻 pic.twitter.com/G8S14ew75m
— Shuجa (@shuja_ali5) February 28, 2025
After spending 1280 Cr on stadium renovations, here's the condition of Lahore's Gaddafi Stadium after just one rainfall:#ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YAGjcM0iVb
— Field Vision (@FieldVisionIND) March 2, 2025
गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह बनाई है. पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















