एक्सप्लोरर
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हो रहे पहले टेस्ट का चौथा दिन बारिश के नाम, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
श्रीलंका ने दिन की शुरूआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी. वह 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई. धनंजय डी सिल्वा ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 14 रनों का इजाफा किया और दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक 87 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान में 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस दौरान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है लेकिन चौथा दिन पूरी तरह बारिश के नाम रहा और एक भी गेंद फेंका नहीं जा सके. इस दौरान दोनों टीमें अपने होटल में ही रूकी रहीं. मैच में एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के कारण मैच अब ड्रॉ की ओर बढ़ गया है. दूसरे दिन भी बारिश और खराब रौशनी के कारण सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था. तीसरे दिन स्थिति और खराब हो गई थी और केवल 5.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका था. तीसरे दिन स्टम्प्स की घोषणा तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 282 रन था.
Stumps Day Four!
Play has been called off due to wet outfield. https://t.co/Op61sUGLTC pic.twitter.com/eX6qUOyHQg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 14, 2019
श्रीलंका ने दिन की शुरूआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी. वह 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई. धनंजय डी सिल्वा ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 14 रनों का इजाफा किया और दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक 87 रन बना लिए हैं. कुशल परेरा उनके साथ छह रन बनाकर नाबाद हैं. धनंजय ने अभी तक 151 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके मारे हैं. बता दें कि पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी मैच में इतनी ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले रावलपिंडी में साल 2004 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था ऐसे में दर्शकों के लिए इस टेस्ट का अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं रहा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

















