Watch: वेस्टइंडीज़ की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत देख फूले नहीं समाए डैरेन सैमी, एक्साइटमेंट में लैपटॉप सिर पर...
Darren Sammy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी अपनी टीम की जीत देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे.

Darren Sammy's Excitement: वेस्टइंडीज़ ने बीते रविवार (28 जनवरी) ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 08 रनों से हराया था. वेस्टइंडीज़ के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही थी क्योंकि उन्होंने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर टेस्ट हराया था. वेस्टइंडीज़ की इस जीत को देख टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी कुछ ज़्यादा ही एक्साइटेड हो गए. सैमी के एक्साइटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डैरन सैमी टीवी पर मुकाबला देख रहे होते हैं और जैसे शमर जोसेफ हेज़लवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट ले हैं, वैसे ही सैमी के अंदर एक अलगी ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. सैमी काफी तेज़ी से चिल्लाते हैं. सैमी अपनी टीम को जीतता देख खुशी से फूले नहीं समाते हैं. वो इतना एक्साइटेड हो जाते हैं कि बेड पर रखा हुआ लैपटॉप उनके सिर पर लग जाता है. लैपटॉप लगने के बाद वो फिर से चिल्लाने लगते हैं.
Darren Sammy was mood this morning, but I live in the Ivy, and it was 3 o clock in the morning, so I had to do my shouting in the pillow. I ain't able to get shoot 😅😅😅 pic.twitter.com/WK45tLVEUW
— Blessed & Highly Favoured (@kevonbest94) January 28, 2024
ब्रायन लारा और कार्ल हूपर के भी निकल आए थे आंसू
वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ब्रायन लारा कॉमेंट्री बॉक्स में एडम गिलक्रिस्ट के साथ मौजूद थे. अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत देख लारा भी खुद को काबू नहीं कर पाते हैं और उनकी आंख से आंसू छलक आते हैं. इसके अलावा टीम के असिस्टेंट कोच कार्ल हूपर का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी टीम की जीत देख इमोशनल हो जाते हैं.
शमर जोसेफ ने वेस्टइंडीज़ के लिए किया कमाल
अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलियाई के लिए काल बने. शमर ने मुकाबले में कुल 8 विकेट झटके. पहली पारी में शमर ने 1 विकेट लिया. लेकिन दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज़ पर मौजूद थी, तब शमर ने 7 विकेट झटके और मुकाबले को वेस्टइंडीज़ के खाते में डाल दिया. दूसरी पारी में शमर ने चोटिल अंगूठे के साथ बॉलिंग कराई थी. इससे पहले बैटिंग के दौरान उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी थी.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















