ये रहे चैंपियंस ट्रॉफी के 4 सेमीफाइनलिस्ट, स्विंग के जादूगर ने की भविष्यवाणी; टीम इंडिया पर भी बड़ा बयान
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेंगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

Champions Trophy 2025 Semifinals Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद वापसी करने जा रही है, जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट में कुल 8 देश भाग ले रहे होंगे जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने चैंपियंस ट्रॉफी की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है.
टूर्नामेंट का मेजबान वैसे तो पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है. इस कारण टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे. मोहम्मद आसिफ दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक थे, जो गेंद को दोनों ओर स्विंग करवाने में महारत रखते थे. उन्होंने साल 2010 में क्रिकेट के खेल को अलविदा कह दिया था.
ये रहीं चार सेमीफाइनलिस्ट टीम
एनडीटीवी अनुसार मोहम्मद आसिफ ने बहुत भरोसे के साथ कहा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगा. उनके अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जाने वाली बाकी तीन टीम होंगी. आसिफ मानते हैं कि ये चार टीमें ICC इवेंट्स में काफी बढ़िया प्रदर्शन करती रही हैं और जरूरत पड़ने पर इन टीमों का प्रदर्शन निखर कर सामने आता है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान जरूर सेमीफाइनल में जाएगा. मेरे अनुसार भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बाकी तीन सेमीफाइनलिस्ट टीम होंगी."
चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था. उस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था. श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम होगी, जो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में तो थी लेकिन आगामी ICC इवेंट में नहीं खेलेगी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















